CG Morning News : छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को आज फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. इससे पहले, 14 जुलाई को दोनों की अंतिम पेशी हुई थी. 

कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी

कांग्रेस ने राज्य में जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. इस दौरान सभी पांच संभागों में आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए चक्काजाम किया जाएगा. पार्टी ने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. कांग्रेस ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

कई दिनों से रूठे बादल शनिवार-रविवार आधी रात के बाद से सुबह तक जमकर बरसे. वर्षा इतनी तेज हुई कि कई इलाकों में सुबह के समय जलभराव हो गया. बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ भागों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिले और सरगुजा संभाग के जिले संभावित हैं.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

रुद्राभिषेक

गुप्त महादेवेश्वर मंदिर सीता नगर गोगांव में सार्वजनिक रुद्राभिषेक उत्सव, सुबह 8 बजे से.

विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.

सहस्त्र जलधारा

श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ, कचना रोड सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़ खम्हारडीह में सहस्त्र जलधारा व पूजन का आयोजन, प्रातः 10 बजे से.

सावन मेला

कच्छ कडुवा पाटीदार महिला संघ द्वारा सावन मेला, पाटीदार भवन फाफाडीह में सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक.