CG Morning News : रायपुर. भारत-पाक युद्ध के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मॉक ड्रिल होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिशा-निर्देशों के पालन और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं. मॉकड्रिल में आपातकालीन प्रशिक्षण, ब्लैकआउट अभ्यास और सुरक्षा सेवाओं का परीक्षण किया जाएगा. इसमें जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा विभाग, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल-कॉलेज के छात्र और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.

मंत्री लखनलाल देवांगन का कबीरधाम जिले का दौरा
वणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. मंत्री लखनलाल देवांगन सुबह 10 बजे रायपुर से ग्राम धमकी जिला कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेंगे. मंत्री देवांगन दोपहर 12.30 बजे ग्राम धमकी में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में शामिल होंगे. इसके बाद वे दोपहर 2 बजे ग्राम धमकी से सर्किट हाउस कवर्ध के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वे वहां से 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
आएंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अब इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए आज को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणामों की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे.
कांग्रेस का कल से संविधान बचाओ रैली
कांग्रेस 8 मई को बिलासपुर में राज्य स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” आयोजित करेगी, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. एआईसीसी निर्देशों के तहत यह अभियान प्रदेश में 40 दिनों तक चलेगा, जिसकी शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के चलते कुछ देर से हो रही है. कांग्रेस मोदी सरकार पर संविधान विरोधी फैसले, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने और सामाजिक न्याय की अनदेखी जैसे मुद्दों को लेकर हमला बोलेगी.
इस दौरान सभी प्रभारी सचिवों समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, डा. शिव डहरिया समेत सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी. रैली में कांग्रेस तीन प्रमुख मांगों पर दबाव भी बनाएगी. इनमें आरक्षण में 50 फीसदी की सीलिंग हटाने की मांग शामिल है. इस मामले में अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
दिव्यांगों के लिए रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प
12वीं पास अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए रायपुर में 9 मई को प्लेंसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा. पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित विशेष रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से 3 बजे तक कैम्प आयोजित किया गया है. एनएपीएस योजना के तहत 25 पदों पर भर्ती के लिए राज्य के अस्थिबाधित दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं, जो 12वीं पास हो, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष हो.
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे भिलाई और बिलासपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में भिलाई व बिलासपुर की टीम पहुंच गई है। इनके बीच 7 मई को रायपुर जिला क्रिकेट संघ के मैदान में मुकाबला होगा। 6 मई को पहले सेमीफाइनल में बिलासपुर ने बीएसपी को और दूसरे मैच में भिलाई ने आनंद राव के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते प्लेट कम्बाइंड को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। रायपुर क्रिकेट संघ मैदान में खेले गये पहले सेमीफाइनल में बीएसपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 139 रन बनाया, इसमें संगीत सोनी ने 41 और वैभव साहू ने 21 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए बिलासपुर की ओर से प्रवीण कुमार ने 4 विकेट चटकाये। जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बिलासपुर की टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 143 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसमें पवन परनाते ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। दूसरा सेमीफाइनल सेक्टर-10 मैदान भिलाई में खेला गया, प्लेट कम्बाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 174 रन बनाया, इसमें कृष चोपड़ा ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली। भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिवाकर ताम्रकार ने 4 और आनंद राव ने 3 विकेट हासिल किया।
प्रदेश के पैरा तीरंदाज इटली और चीन में दिखाएंगे प्रतिभा
छत्तीसगढ़ के पैरा तीरंदाज टोमन कुमार का चयन पहली बार दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट—विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप (इटली) और एशियाई चैंपियनशिप (चीन)—के लिए हुआ है। नई दिल्ली में आयोजित ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने ऑल इंडिया टॉप-2 में जगह बनाई। सामान्य वर्ग में भी पदक जीत चुके टोमन ने साबित किया कि वे किसी भी स्तर पर प्रतिस्पर्धा में सक्षम हैं।
पैरा खिलाड़ी होते हुए भी सामान्य वर्ग में जीता पदकः
टोमन कुमार एक पैरा तीरंदाज हैं, लेकिन उन्होंने सामान्य वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए टाटा नगर-2024 में पदक जीतकर यह साबित कर दिया था कि वह किसी भी स्तर पर मुकाबला करने में सक्षम हैं। उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ को पहले से ही विश्वास था कि वे एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
मुख्यमंत्री व तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष ने विष्णु देव साय ने टोमन कुमार को बधाई दी है।
अंतरराष्ट्रीय एशियन कराटे चैंपियनशिप में राधिका का हुआ चयन
ग्राम नरदहा निवासी राधिका धीवर का चयन अंतरराष्ट्रीय एशियन कराटे चैंपियनशिप में हुआ है, जो भूटान की राजधानी थिम्पू मे खेली जाएगी। सोमवार को छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा ने उन्हें 21,000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर बधाई दी। प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन कुमार धीवर, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पुरुषोत्तम धीवर ने बधाई देते हुए उन्हें यह राशि सौंपी।
रायपुर में आज के कार्यक्रम
राष्ट्रीय कार्यशाला आज से विवेकानंद महाविद्यालय में
विवेकानंद महाविद्यालय और विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड इम्प्लीमेंटेशन ऑफ स्टैटिस्टिकल टूल्स’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 7 और 8 मई को किया जा रहा है. कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार सुबह 9:30 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल करेंगे. प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में प्रो. राजीव चौधरी रिसर्च मेथोडोलॉजी और सांख्यिकी उपकरणों की जानकारी देंगे, जिससे शोधार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा.
जैन समाज की विशेष आराधना आज
भगवान महावीर स्वामी के कैवल्य कल्याणक दिवस के अवसर पर जैन संवेदना ट्रस्ट के आह्वान पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा आज हिंसामुक्त समाज और खुशहाली की कामना के साथ विशेष आराधना की जाएगी. यह आराधना सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक धर्म स्थलों सहित विभिन्न स्थानों पर की जाएगी.
प्रवचन : अशांत मन से शांत जीवन की ओर
उपाध्याय भगवंत संतश्री मनीष सागर महाराज आज ‘अशांत मन से शांत जीवन की ओर’ विषय पर विशेष प्रवचन देंगे. यह प्रवचन वर्धमान मंदिर, न्यू राजेंद्र नगर में सुबह 8:30 से 9:45 बजे तक आयोजित होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें