CG Morning News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन है, जहां कई महत्वपूर्ण विधेयक और संकल्प सदन में पेश किए जाएंगे. सदन में साय सरकार लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक लाएगी, जिस पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री टंकराम वर्मा अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव और सीएम विष्णुदेव साय विभिन्न पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे. सदन में आज 75 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं, जिन पर सदस्यों द्वारा चर्चा की जाएगी. शासकीय विधि विषयक कार्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, लखन देवांगन और केदार कश्यप चर्चा करेंगे. इसके साथ ही सदन में आज चार अशासकीय संकल्प पेश किए जाएंगे. ये संकल्प विधायक अजय चंद्राकर, रिकेश सेन और धर्मजीत सिंह द्वारा लाए जाएंगे.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 10:00 बजे निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3:30 बजे तक विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे. इसके बाद सीएम साय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4:00 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेंगे. बैठक समाप्त होने के बाद, शाम 5:30 बजे वह अपने निवास के लिए रवाना होंगे.

भाजपा की अहम बैठक

रायपुर में आज भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी, जहां प्रदेशभर से सैकड़ों भाजपा नेता एकत्रित होंगे. बैठक का आयोजन दोपहर 2 बजे किया गया है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव करेंगे. इस बैठक में नगर निगमों के महापौर, सभापति, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का जश्न मनाया जाएगा, साथ ही संगठनात्मक रणनीति पर भी चर्चा होगी.

सरकार विधायकों के लिए आयोजित कर रही मैनेजमेंट ट्रेनिंग

रायपुर. राज्य सरकार द्वारा विधायकों के लिए मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. यह विशेष प्रशिक्षण सत्र 22 और 23 मार्च को रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में आयोजित होगा. इस दो दिवसीय ट्रेनिंग में विधायकों को प्रबंधन और नीति निर्माण से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन से अधिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नीति निर्माता, शिक्षाविद और विचारक शामिल होंगे.

विश्व वानिकी दिवस पर आज विधानसभा में संगोष्ठी का आयोजन

रायपुर. विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. यह संगोष्ठी दोपहर 1 बजे विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित होगी. संगोष्ठी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के सभी विधायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस वर्ष विश्व वानिकी दिवस की थीम “फॉरेस्ट एंड फूड” रखी गई है. संगोष्ठी में खाद्य सुरक्षा, पोषण और आजीविका में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की जाएगी.