CG Morning News 21 April 2023: तेलीबांधा इलाके में लभांडीह स्थित अशोका बिरयानी होटल के गटर में सफाई के दौरान दो कर्मियों डेविड साहू और नीलकमल पटेल की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्रबंधन से जुड़े चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करके एमडी केके तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. धारा 304, 34 के तहत तेलीबांधा थाने में दर्ज इस मामले में सीईओ सनाया तिवारी, जीएम रोहित चंद्र और मैनेजर रूबीना मंडल समेत प्रबंधन से जुड़े अन्य अज्ञात लोगों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है.
राजधानी में आज
शंकराचार्य निश्चलानंद का आगमन
अपने राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अंतर्गत श्रीगोवर्द्धन मठ पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का नगर आगमन, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से सुबह 9.45 बजे. श्रीसुदर्शन संस्थानम् भनपुरी में दर्शन व पादुका पूजन दोपहर 12 बजे से तदुपरांत शाम 6 बजे से दर्शन व संगोष्ठी.
अंग्रेजी की फ्री कोचिंग
शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिंदी माध्यम के नवमीं से 12वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में शाम 5.30 बजे से.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.
आज राजधानी में नहीं बिकेगा मांस-मटन
रायपुर. महावीर जयंती के अवसर पर 21 अप्रैल को शहर में मांस-मटन की दुकानों के साथ ही पशुवध गृह बंद रखे जाएंगे. नगर निगम द्वारा इसकी सूचना मांसाहार विक्रेताओं को दे दी गई है. इसी के साथ आम नागरिकों से अपील करते हुए स्वास्थ्य उपायुक्त एके हालदार ने कहा कि निगम सीमा क्षेत्र में इस प्रकार की दुकानें यदि खुली मिले तो संबंधित क्षेत्र के जोन कार्यालय या फिर निगम मुख्यालय भवन में इसकी सूचना दें.