CG Morning News:  रायपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद तोखन साहू के बिलासपुर पहुंचने पर आज जोर-शोर से स्वागत की तैयारी है. राम मंदिर में उन अभिनंदन किया जाएगा, जिसके बाद शहर में रैली निकाली जाएगी, जहां चौक-चौराहों पर स्वागत किया जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गृह जिला जशपुर का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे जशपुर पहुंचेंगे. गृह ग्राम बगिया में विश्राम करने के बाद निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद बगिया स्थित निज निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.

Brihaspati Singh slap case
Brihaspati Singh slap case

उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी आज बिलासपुर का दौरा करेंगे. वे दोपहर 11.50 इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर जाएंगे, जहां आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे. इसके बाद रात 12 बजे तक उनके वापस रायपुर लौटने का कार्यक्रम है.

इधर भाजपा की जांच समिति आज बलौदाबाजार जाएगी. कैबिनेट मंत्री दयाल दास से साथ टीम बलौदाबाजार में घटनास्थल की जांच कर 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. टीम में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय और पूर्व विधायक रंजन साहू भी शामिल हैं.

प्रदेश में राजनीतिक हलचल के बीच मानसून की भी गतिविधियां तेज हो रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई स्थानों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे में 3-4 डिग्री की गिरावट आएगी.

इस बीच प्रदेश में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है. अब स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रदेशभर में 26 जून को स्कूल खुलेंगे.