रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के दौरे के बाद ओडिशा दौरे पर जाएंगे. सीएम साय रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले का दौरा करेंगे. रायगढ़ जिले के ग्राम कापू में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. जांजगीर-चांपा के पहरिया में भी जनसभा में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री 3:30 बजे बिलासपुर के बेलगहना पहुंचेंगे. बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. तत्पश्चात सीएम साय बिलासपुर से ओडिशा के लिए रवाना होंगे. झारसुगुड़ा में विशाल रोड शो में शामिल होंगे.
सचिन पायलट तीन जिलों के दौरे पर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. सचिन पायलट बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे. बिलासपुर में राहुल गांधी की प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. जांजगीर-चांपा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे की तैयारी का जायजा लेंगे. कोरबा जिले ग्राम राजगामार में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव भी तीन जिलों के दौरे पर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. अरुण साव बिलासपुर, बेमेतरा और मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. लोरमी में जनसंपर्क और जनसभा को संबोधित करेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे. जांजगीर लोकसभा सीट में वे चुनावी सभा करेंगे. वहीं राहुल गांधी कल यानी 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक