CG Morning News: रायपुर. कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दौरे को लेकर फिर संगठन में सियासी सरगर्मियां बढ़ रही हैं. प्रदेश कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी अभी संगठनात्मक मामलों में उलझे हुए हैं. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ कई बड़े मुद्दे हावी होने के बावजूद संगठन इसे पूरे दमखम के साथ नहीं उठा पा रहा है. पार्टी के भीतरखाने में ही इसे लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ पदाधिकारी भी मानते हैं कि वर्तमान में जनहित के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस को आक्रामक होकर अटैक करना चाहिए लेकिन इस मामले में पार्टी सिर्फ बयानबाजी तक सिमटी हुई है. कांग्रेस के आला नोतओं का मानना है कि बिजली बिल हाफ योजना को संशोधित किए जाने के बाद घरों में आ रहे दोगुना बिजली बिल बड़ा मुद्दा है. इसे लेकर बड़े आंदोलन की गुंजाइश है, जो सीधे कांग्रेस पार्टी को आम लोगों से जोड़ेगी.

प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ हावी कई जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों की अब आम लोगों में भी चर्चा होने लगी है. इन मुद्दों पर विपक्ष की आक्रामकता अब तक नजर नहीं आई है. बिजली बिल हाफ योजना खत्म होने के बाद प्रदेश में लगभग सभी घरों में बढ़कर आ रहे भारी भरकम बिजली बिल ने आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को और बढ़ा दिया है.

बिजली बिल हाफ योजना बंद होने से हजार रुपए तक बढ़ा बिलः महंत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना बंद करने और प्रति यूनिट 20 पैसे की बढ़ोतरी के भाजपा सरकार के फैसले के बाद बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बिफरे. उन्होंने कहा कि 400 यूनिट हाफ बिजली बिल योजना बंद करने का दुष्परिणाम अब लोगों को भोगना पड़ रहा है. भाजपा सरकार ने महंगाई के दौर में लोगों को आर्थिक तौर पर कमजोर कर दिया है. अब आम लोगों का बजट बिगड़ने के साथ दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने दावे किए कि इस माह आम लोगों का बिजली बिल औसतन एक हजार रुपए तक बढ़ा हुआ आ रहा है. सीधे तौर पर महतारी वंदन के तहत दी जा रही राशि की भरपाई बिजली बिलों से वसूली कर हो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना बंद करने का खामियाजा आम जनता भुगत रही है. पहले ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों का जनहित से जुड़ी 400 यूनिट हाफ योजना को लेकर सरकार फिर विचार कर राहत दे. कृषि पंपों पर विशेष सब्सिडी या रियायती बिजली दर लागू करे. राज्य में बिजली उत्पादन और वितरण प्रणाली में सुधार कर भविष्य में ऐसी वृद्धि को रोकने की कोशिश हो.

इस माह बढ़कर बिजली बिल आ रहा है. सभी घरों में औसत एक हजार रुपए से अधिक का भार पड़ा है. सामान्य तौर पर बीते पांच वर्षों से एक हजार से 1500 रुपए तक बिजली बिल पटाने वालों को इस माह 2500 रुपए तक का बिल थमाकर झटका दिया गया है. साय सरकार ने बिजली की कीमतें तो बढ़ाई, वहीं रियायती योजना बंद कर बोझ डाल दिया. यही सरकार की अदूरदर्शिता है. जनता का आक्रोश अब जनचर्चाओं में नजर आ रहा है. घरेलू बजट प्रभावित होने के साथ छोटे व्यापारियों की लागत बढ़ने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. पहले ही बिजली दरों में वृद्धि ने घरेलू उपभोक्ताओं समेत उद्योगों और कृषि एवं किसानों को प्रभावित किया है. जिससे राज्य की आर्थिक और सामाजिक स्थिरता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.

राजधानी में आज

भेद विज्ञान साधना शिविर

  • संस्था- श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज व चातुर्मास समिति
  • स्थान- पटवा भवन टैगोर नगर
  • समय- सुबह 8:30 से 11 व दोपहर 2:30 से

शिक्षकों का सम्मान

  • संस्था- गायत्री परिवार ट्रस्ट
  • स्थान- गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी
  • समय दोपहर 12 बजे.

प्रांतव्यापी बैठक

  • संस्था- विकलांग चेतना परिषद व सहयोगी संगठन
  • स्थान- आशीर्वाद भवन बैरनबाजार
  • समय- सुबह 11 बजे से.

पौधारोपण व सभा

  • संस्था- कृष्ण मित्र फाउंडेशन
  • स्थान- सरजूबांधा मुक्तिधाम परिसर टिकरापारा
  • समय- सुबह 10 बजे से.

वैश्विक योग निद्रा उत्सव

  • संस्थाः परम पूज्या आनंदमूर्ति गुरू मां के मार्गदर्शन में ऋषि चैतन्य आश्रम
  • स्थानः होटल सेलिब्रेशन का बेंक्वेट हॉल
  • समयः पूर्वान्ह 11 बजे से

अभियंता दिवस समारोह

  • संस्थाः तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन स्थानः इंडियन कॉफी हाउस गोल्डन टॉवर
  • एनआईटी परिसर
  • समयः सुबह 10.30 बजे से

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर फिर लगे संगीन आरोप

रायपुर. सिलघट निवासी रविकांत टिकरिहा ने शनिवार को राजधानी के प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर पूर्व में लगे चरित्र हनन के आरोपों को फिर दोहराया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाची के साथ अवैध संबंध एक कड़वा सत्य है, राहुल टिकरिहा ने उनके पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है. राहुल टिकरिहा ने दो बच्चों से उसकी मां को अलग किया है, उसके परिवार को बर्बाद किया है, जिस भाजपा ने उसे इतना बड़ा पद दिया है, राहुल टिकरिहा उन्हीं भाजपा नेताओं को मूर्ख बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि अवैध संबंध को राहुल टिकरिहा ने खुद स्वीकारा था और उस दौरान उसके पिता भी मौजूद थे, इस संबंध से जुड़े हुए कई सबूत हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर समाज में भी गुहार लगाई और समाज ने उन्हें पांच बार बुलाया, लेकिन एक बार भी नहीं आए.

जवाहर नगर मंडल करेगा स्वच्छता अभियान और स्वदेशी मेले का आयोजन

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितंबर) से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारी में जवाहर नगर मंडल भाजपा, जिला रायपुर ने कार्यशाला का आयोजन किया. मंडल के मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया कि यह बैठक राठौड़ क्षत्रिय समाज भवन, राठौड़ चौक में हुई, जिसमें जिला उपाध्यक्ष हरीश सिंह और सैनिक कल्याण बोर्ड सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश पांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे.

मुख्य वक्ता हरीश सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा सिर्फ कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक भागीदारी का महोत्सव है. इस दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, प्रबुद्ध जन सम्मान, नमो मैराथन, आत्मनिर्भर भारत अभियान रैली, वृक्षारोपण, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण और प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां होंगी.

मंडल अध्यक्ष संदीप जघेल ने बताया कि इस पखवाड़े में सार्वजनिक स्थलों और मंदिरों की सफाई की जाएगी. साथ ही निःशुल्क औषधि वितरण, महिला सशक्तिकरण शिविर, नशा मुक्ति अभियान भी चलाए जाएंगे. इसके अलावा, व्यापारियों को GST के बदलावों की जानकारी दी जाएगी और त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारिक संघों के साथ चिल्हर वितरण किया जाएगा.

 इस अवसर पर मंडल प्रभारी अर्चना शुक्ला, नगर निगम जोन क्र. 7 की अध्यक्ष व पार्षद श्वेता विश्वकर्मा, MIC सदस्य व पार्षद अवतार सिंह बागल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रेश शाह, भाजपा वरिष्ठ सदस्य नवीन अग्रवाल, पूर्व पार्षद भारती बागल समेत मंडल पदाधिकारी, पार्षद, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बैज बस्तर के विकास में हैं बैरियर : संतोष

रायपुर. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सांसद संतोष पाण्डेय ने शनिवार को ‘एकात्म परिसर’ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास को लेकर बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट की सर्वत्र चर्चा हो रही है, जिसे लेकर कांग्रेस परेशान है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधा और कहा कि बैज व पूरी कांग्रेस पार्टी बस्तर के विकास में वैरियर का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोहंडीगुड़ा श्री वैज का विधानसभा क्षेत्र रहा है, जहाँ से जनता ने उन्हें बिदा कर दिया, क्योंकि उन्होंने बस्तर के विकास के लिए कुछ नहीं किया.