CG Morning News : छत्तीसगढ़ में आज से 6 अगस्त तक “बने खाबो-बने रहिबो” विशेष जांच एवं जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत होने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अभियान को लेकर जानकारी दी कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग वर्षा ऋतु में खाद्य जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर सतर्क है. अभियान का उद्देश्य खाद्य प्रदायकों को एफएसएसएआई के दिशा-निर्देशों से अवगत कराना है, साथ ही आमजन को स्वच्छ व सुरक्षित भोजन के प्रति जागरूक करना और उनके खान-पान की आदतों को स्वास्थ्य अनुकूल बनाना भी इस पहल का मुख्य लक्ष्य है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरा

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज जीपीएम जिले के प्रवास पर रहेंगे. वे नगर पालिका परिषद बस स्टैंड गौरेला में सुबह 11 बजे 1 करोड़ 72 लख 86 हजार रुपए की लगत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तोखन साहू, जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपची एवं विधायक कोटा अटल वास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे साहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक अपस्थित रहेेंगे. लोकार्पण कार्यों में रानी दुर्गावती चौक उन्नयन कार्य लागत 6.86 लाख, डॉ भंवर सिंह   पोरते प्रतिमा अनावरण लागत 10 लाख, विभिन्न  वार्डों में अधोसंरचना मद अंतर्गत कार्य 77.76 लाख,  15वें वित्त अंतर्गत कार्य लागत 48.41 लाख, सांसद निधि अंतर्गत कार्य लागत 13.50 लाख और तीन स्थानों मैं हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य लागत 16.33 लाख रुपए शामिल है.

भिलाई के कैंप एरिया में फैला पीलिया

दुर्ग जिले के भिलाई स्थित कैंप एरिया में पीलिया फैलने की सूचना है. इसकी चपेट में कुछ बच्चे और युवक आ चुके हैं. खबर है कि 15 से ज्यादा घरों में लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं और कई लोगों की आंखें पीली पड़ गई हैं. 

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में कमी आने से उमस बढ़ गई है. लोगों को कुछ दिन अभी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है. भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ की संभावना है. अगले चार दिन मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में कम रहेगी, इसके बाद बढ़ोतरी हो सकती है.