CG Morning News : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आज तीसरा दिन है. राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की प्रमुख परियोजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही डिजिटल प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी संख्या में आम नागरिक मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. आज शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें सिंगर भूमि त्रिवेदी अपनी मनमोहक परफॉर्मेंस देंगी. इसके अलावा कलाकार महेंद्र चौहान एंड बैंड, पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले, सूफी गायक राकेश शर्मा और पारंपरिक फ्यूजन बैंड कलाकार घनश्याम महानंद अपनी प्रस्तुति देंगे.


दीपक बैज हस्ताक्षर अभियान के 20 लाख फॉर्म भेजेंगे दिल्ली
कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान भी आज सुर्खियों में रहा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज 20 लाख हस्ताक्षर वाले फॉर्म को दिल्ली रवाना करेंगे. यह फॉर्म कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन से रवाना किया जाएगा और दिल्ली में आलाकमान को सौंपा जाएगा. अभियान के तहत प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनता से समर्थन जुटाया जा रहा है.
5 को टीम सूर्यकिरण का आसमानी प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना की ओर से 5 नवंबर को एयरोबेटिक शो का आयोजन किया जाएगा. टीम ‘सूर्यकिरण’ का शानदार आसमानी प्रदर्शन इस दिन देखने को मिलेगा. आज एयर शो को लेकर भारतीय वायुसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में होगी.
अनुरेखक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी, 6 तक दावा आपत्ति
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत अनुरेखक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापमं ने जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी मंडल की वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देखकर 6 नवंबर तक दावा आपत्ति कर सकते हैं. डाक या स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत दावा आपत्ति को मान्य नहीं किया जाएगा. बिना प्रमाण दावा आपत्ति को अमान्य किया जाएगा. प्राप्त दावा आपत्ति के परीक्षण के पश्चात विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा. विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा.
साहू संघ रीवा का शपथ समारोह आज
कुकरा में आरंग परिक्षेत्र साहू संघ रीवा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज ग्राम कुकरा के महामाया चौक में आयोजित किया गया है. इस अवसर पर माँ की प्रेरणा सुवा नृत्य आरंग की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवनाथ साहू जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण होंगे. अध्यक्षता हिरामन साहू पूर्व संरक्षक तहसील साहू संघ आरंग करेंगे. विशिष्ट अतिथि कृष्णा महेश साहू सभापति-जनपद सदस्य आरंग, पद्मिनी साहू जनपद सदस्य आरंग, शुभांषु साहू जनपद सदस्य आरंग सहित समाज के अन्य पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
जिला स्तरीय नेटबॉल ट्रायल आज
भिलाई. चौथी जूनियर राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप अंबिकापुर में 15 और 16 नवंबर को आयोजित है. इस प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 3 नवंबर को भिलाई विद्यालय स्कूल सेक्टर 02 नेटबॉल ग्राउंड में शाम 4.30 बजे से आयोजित है. खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2007 है. इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल हेतु दिए गए समय में आधार कार्ड, एनएफआई रजिस्ट्रेशन नंबर एवं एक पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होना होगा.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
निःशुल्क मॉक इंटरव्यू
पीएससी की मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए
संस्था- विकास परिषद रायपुर
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा
समय- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
