CG Morning News : रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने वाली. आज दोनों प्रमुख पॉलिटिकल पार्टी के विधायक दल की बैठक होने वाली है. वहीं राजधानी में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला है. 

सीएम साय का आज का कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम साय दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 1:40 बजे निजी होटल में आयोजित छत्तीसगढ़ वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 2:40 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे. इसके बाद भाजपा विधायकों की बैठक में शामिल होंगे शाम 7 बजे नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.

भाजपा विधायकों की बैठक आज 

भाजपा विधायक दल की आज बैठक होगी. मुख्यमंत्री के नवा रायपुर निवास में शाम 7:00 बजे बैठक बुलाई गई है. बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों के जवाब देने की रणनीति बनेगी.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश मुख्यालय (राजीव भवन) में शाम 4 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी. नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

NSUI करेगी तरपोंगी टोल प्लाजा का  घेराव

राजधानी रायपुर में आज दोपहर 12:30 बजे नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) रायपुर जिला द्वारा तरपोंगी टोल प्लाजा का घेराव किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय भी मौजूद रहेंगे. प्रदर्शन का उद्देश्य चार प्रमुख मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है, जो मुख्य रूप से छात्रों और स्थानीय नागरिकों से जुड़ी हुई हैं.

NSUI की प्रमुख मांगों में रायपुर CG 04 पासिंग गाड़ियों से टोल टैक्स हटाना, रोजाना यात्रा करने वाले छात्रों के लिए “स्टूडेंट टोल पास” की सुविधा देकर टोल टैक्स माफ करना, टोल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगाना और स्थानीय युवाओं को टोल प्लाजा में रोजगार देना शामिल है. 

आज जिला स्तरीय तैराकी

जिला तैराकी संघ द्वारा 13 जुलाई को सुबह 11 बजे अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल में सबजूनियर और जूनियर बालक-बालिका तैराकी स्पर्धा आयोजित की जाएगी. जिला संघ के सचिव नरसिंग फरिकार ने बताया कि इसमें सबजूनियर वर्ग में 10-11 वर्ष एवं जूनियर में 14 व 17 वर्षीय आयु वर्ग के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को शाम 4 बजे पुरस्कृत किया जाएगा.

CG Morning News : राजधानी में आज के कार्यक्रम

कांवड़ यात्रा

कांवड़ सेवा समिति – मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कांवड़ यात्रा, हनुमान मंदिर चौबे कॉलोनी से हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर महादेव घाट तक सुबह 7.30 बजे से.

अखंड रामायण पाठ

श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.

निःशुल्क कार्यशाला

प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए सेक्युलेंट्स व टेरारियम पर निःशुल्क कार्यशाला, वृंदावन हॉल सिविल लाइन में अपरान्ह 3:30 से शाम 6 बजे तक.

रक्तदान व चिकित्सा शिविर

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की ओर से निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर, रिंग रोड-1 वालफोर्ट सिटी के पास विनायका सिटी क्लब में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक.

विद्यार्थी सम्मान समारोह

महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में विद्यार्थी सम्मान व गौरव अलंकरण समारोह, सुबह 11 बजे से.

बैठक

सतनामी समाज की बैठक, न्यू राजेंद्रनगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में दोपहर 2 बजे से.