CG Morning News : रायपुर. दिल्ली में आज संगठन चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक होगी. जिला अध्यक्ष के नामों को फाइनल किया जाएगा. तीन नाम का पैनल बनाकर जातिगत समीकरण के आधार पर चयन हुआ है. 50 स्थगित किए गए मंडलों पर चुनाव करने पर चर्चा होगी. 467 मंडलों में चुनाव खत्म हो चुके हैं. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संगठन चुनाव निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख, पर्यवेक्षक मधुसूदन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे.

उपमुख्यमंत्री साव आज विभागीय कार्यों की करेंगे चर्चा

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज सिविल लाईन में प्रेस-कॉन्फ्रेंस करेंगे. शाम 5 पांच बजे वे प्रेसवार्ता में विभागीय विषयों को लेकर चर्चा करेंगे.

डॉ. मोहन भागवत के छग प्रवास का तीसरा दिन आज

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.डॉ. मोहन भागवत के छग प्रवास का आज तीसरा दिन है. प्रातः शाखा, मनमोहन सिंह के निवास में आज शाखा टोली की बैठक लेंगे. शताब्दी वर्ष पर आरएसएस तय करेगी सालभर के कार्यक्रम, संगठन को मजबूत, सशक्त करने पर चर्चा होगी. रतन चक्रधर के निवास में मोहन भागवत भोजन करेंगे . 30 दिसंबर को जागृति मंडल में ही रहेंगे. 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन करेंगे. 1 जनवरी 2025 को दोपहर 1.15 बजे विमानतल में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

छत्तीसगढ़ में जल्द होंगे निकाय और पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. संभावना है कि प्रदेश में 15 जनवरी के बाद निकाय, पंचायत चुनाव हो सकते है. 31 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा, 6 जनवरी तक नया नाम जुड़वाने और हटाने का काम होगा. दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति लिए जाएंगे. 15 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन. मतदाता सूची तैयार होने के बाद चुनाव का ऐलान हो सकता है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

युवा संवाद

सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में सुबह 10 बजे से गांड़ा महासभा के युवा प्रकोष्ठ द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा.

भागवत कथा

पचपेढ़ी नाका स्थित पुजारी पार्क में शाम 4 से 7 बजे तक वृंदावनवासी कथावाचक श्रीहित ललित की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा होगी.