रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की मैराथन बैठकें शुरू हो गई है. आज BJP प्रदेश कार्यालय में भाजपा की अहम बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी नितिन नबीन के साथ वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों का नाम फाइनल करेंगे. मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है. बैठक में BJP इलेक्शन कमेटी मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करेगी. वहीं संभागीय समिति नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम का चयन करेगी.

कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक

कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक 25 जनवरी को होगी, जिसमें महापौर के दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर लेगी. कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे.

छात्राओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच

जैन संवेदना ट्रस्ट की ओर से श्रीआदिश्वर जैन कन्या शाला की छात्राओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच का कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम आज सदरबाजार रायपुर स्थित महावीर भवन में दोपहर 12.30 बजे से होगा. इस कार्यक्रम में छात्राओं को तनावमुक्त परीक्षा की तैयारी करने के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिया जाएगा.

ऑक्सीजोन में बोनसाई प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ बोनसाई सोसायटी एवं ऑक्सीजोन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बोनसाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क रहेगा. कार्यक्रम सुबह 7 से 10 बजे तक ऑक्सीजोन स्थित बोनसाई गार्डन में होगा.

रामलीला का होगा मंचन

हनुमान मंदिर गुढ़ियारी का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसरर पर आज वृंदावन सके स्वामी भुवनेश्चर वशिष्ठ के सानिध्य में दिव्य रामलीला का मंचन होगा. यह कार्यक्रम मारुति मंगलम भवन अवधपुरी मैदान गुढ़ियारी में शाम 7 बजे से होगा.