रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जाननी जरूरी है. साय कैबिनेट की आज बैठक होगी. इस बैठक में मोदी की गारंटी पर मुहर लग सकती है साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पूर्व सीएम अपने दिल्ली, बिहार और बंगाल दौरे से लौट रहे हैं. राजधानी रायपुर में बिल्डर्स और कारोबारियों के कई ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की है. जहां कार्रवाई जारी है. साथ ही प्रदेश में आज कई गतिविधियां रहने वाली हैं. जिन्हें आपको जानना चाहिए.
साय कैबिनेट की बैठक आज
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में शाम 5 बजे बैठक होगी. इस बैठक में मोदी की गारंटी पर मुहर लगने की संभावना है. महतारी वंदन योजना समेत बजट सत्र पर चर्चा संभव है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय 08.35 बजे बस्तर जायेंगे. बस्तर में शाहिद जवानों के शहादत कार्यक्रम में शामिल होंगे. 11.45 बजे वापस रायपुर पहुचेंगे. शाम 4 बजे “तरुण भारत“ छग के प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम शामिल होंगे. शाम 5 बजे मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद रात 8 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित स्वदेशी मेला के समापन समारोह में शामिल होंगे. 9.15 बजे अस्थायी मुख्यमंत्री निवास पहुना लौटेंगे.
भूपेश बघेल आ लौटेंगे रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल दौरे से आज लौटेंगे. भूपेश बघेल सिलीगुड़ी से दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली से आज रात 8.45 बजे रायपुर वापस आएंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भूपेश बघेल शामिल होने गए थे. यात्रा के बाद आज उनकी छत्तीसगढ़ वापसी होगी.
कोरोना के मिले 5 नए मरीज
प्रदेश में 2600 सैंपलों की जांच हुई. जिसमें से 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिससे सक्रिय मरीजो की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. पॉजिटिविटी दर 0.19 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
आईटी का छापा
राजधानी रायपुर में बिल्डर्स और कारोबारियों के कई ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की है. आईटी की दबिश से बिल्डर्स और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहल कार्रवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक