CG Morning News : सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में ही रहेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 30 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. इस बार कैबिनेट बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जाएगी और नए मुख्य सचिव विकासशील का स्वागत किया जाएगा.


पीसीसी चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. साथ ही “वोट छोड़ गढ़ी छोड़” अभियान पर विशेष घोषणा कर सकते हैं. वहीं संगठन से जुड़े बदलाव पर भी जानकारी दे सकते हैं.
गोदावरी इस्पात संयंत्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन आज
रायपुर. सिलतरा स्थित गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड में गत 26 सितंबर को हुए हादसे के संबंध में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और जिला पंचायत रायपुर की सभापति सरोज चंद्रवंशी ने शनिवार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रबंधन के अधिकारी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और घायलों को उचित मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने कहा. इस मांग को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई. यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड के नंबर 2 गेट में जुटेंगे. धरना प्रदर्शन में मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की भी चेतावनी दी गई है.
वेकानंद नगर में नवपद ओली आराधना आज से
रायपुर. जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक समाज, विवेकानंद नगर का 29 सितंबर से नवपद ओली आराधना का कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है. नौ दिवसीय तपस्या कार्यक्रम उपाध्याय भगवंत आध्यात्म योगी महेंद्र सागर महाराज एवं उपाध्याय प्रवर युवा मनीषी मनीष सागर महाराज के सान्निध्य में होगा. यह आराधना हर साल चैत्र और आसोज मास में सप्तमी से पूर्णिमा तक होती है. 29 सितंबर को सुबह 6 बजे स्नात्र पूजा प्रारंभ होगी. सुबह 6 बजे से आगे की विधि पूरी होगी. प्रवचन सुबह साढ़े 8 बजे प्रारंभ होगा.
शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री लखनलाल होंगे शामिल
मंत्री लखनलाल देवांगन आज दोपहर 3 बजे कोरबा स्थित कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होकर शाम 7 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.
बाराडेरा तुलसी में आज से 2 तक ध्यान-योग शिविर
सिलयारी. सदगुरु कबीर संस्थान बाराडेरा तुलसी के ध्यान योग शिविर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दौवाराम साहू, उपाध्यक्ष मोहन लाल साहू, संचालक मंडलीय दीनबंधु दास साहेब ने बताया गया है कि सद्गुरु कबीर साहेब की असीम कृपा से दशहरा के पावन पर्व पर बाल संस्कार एवं ध्यान योग शिविर का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सद्गुरु कबीर आश्रम, बाराडेरा, तुलसी, में किया जा रहा है. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बालक-बालिकाओं में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों, भक्ति, ध्यान और योग के संस्कारों को विकसित करना है. यह शिविर बच्चों को आध्यात्मिकता, नैतिकता और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा. सत्संग, ध्यान साधना, आध्यात्मिक चर्चा, और खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास होगा.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
रास गरबा
संस्था- गुढ़ियारी रास गरबा उत्सव समिति
स्थान- मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी
समय शाम 7 बजे से.
देवियों की चैतन्य झांकी
संस्था- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
स्थान- शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर विधानसभा मार्ग सड्डू
समय शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें