CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे से नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में होगी, जिसमें चालू खरीफ सीजन में खाद की उपलब्धता समेत कई विषयों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही कई महत्वपूर्ण विभागीय प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई जाएगी.

सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. कैबिनेट बैठक के बाद दोपहर 2.15 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली दौरे पर वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ भी बैठक कर सकते हैं. इस दौरान उपराष्ट्रपति के दावेदारों के नाम पर चर्चा सम्भव है. वहीं एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई हैं. 

बीसीए टीम के लिए रजिस्ट्रेशन 4 से


आगामी सत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न वर्गों की क्रिकेट प्रतियोगिता में भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की टीम भी भाग लेगी. भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन की टीम की चयन स्पर्धा में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है. इस हेतु भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आगामी 4 अगस्त से सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में प्रारंभ हो रही है. रजिस्ट्रेशन हेतु जन्मतिथि की डिजिटल कॉपी, पिछले 6 वर्षों की मार्कशीट एवं आधार कार्ड (इन सभी की ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी) तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना है. विभिन्न वर्गों की कट ऑफ डेट अंडर 14-1 सितंबर से 31 अगस्त 2013 के मध्य, अंडर 16 के लिए एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के मध्य अंडर-19 के लिए 1 सितंबर 2007 के बाद एवं अंडर 23 के लिए एक सितंबर 2003 के बाद जिनका जन्म हुआ है. यह जानकारी भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भास्कर गोस्वामी ने दी.

बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना

छत्तीसगढ़ में लोगों को बारिश से राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई से बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई है. इससे पहले बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है. 

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

सावन झूला उत्सव

संगिनी महिला मंडल द्वारा सावन झूला उत्सव, भीमसेन भवन समता कॉलोनी में अपरान्ह 3.30 बजे से.

अखंड रामायण पाठ

श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.

रुद्राभिषेक

विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.