रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) 2024 का आगाज आज यानी 7 जून से रायपुर में होगा. टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीए) कर रहा है. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में लीग 7 जून से 16 जून तक आयोजित की जाएगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. उद्घाटन समारोह में सिंगर बी प्राक प्रस्तुति देंगे. बी प्राक के साथ लगभग 200 कलाकार परफॉरमेंस करेंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोस के बीच शाम 8 बजे से खेला जायेगा.
बता दें कि टूर्नामेंट में एंट्री पूर्णतः फ्री रखी गई है. सीसीपीएल लीग में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहला दोपहर बाद 3.15 बजे व दूसरा शाम 7.15 बजे से आयोजित होगा. टूर्नामेंट के सभी मैचेस को सोनी टीवी पर लाइव देखे जा सकते है. मुकाबले में सीएससीएस के टॉप खिलाड़यों को अलग-अलग 6 टीम में बांटा गया है जिनके बीच यह टूर्नामेंट रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे. सीएससीएस के मुकाबलों का लुत्फ़ उठाने जो दर्शक आएंगे उनके द्वारा दर्शक दीर्घा में आये 6 रन वाली गेंद को जो भी लपकने में कामयाब होंगे उन्हें 10 हज़ार “का इनाम दिया जायेगा.
NDA के सांसदों की बैठक में शामिल होंगे CM साय, डिप्टी CM और निर्वाचित सांसद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम साय एनडीए के सांसदों की बैठक में शामिल होंगे. नई संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों की बैठक होगी. उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत प्रदेश के निर्वाचित 10 सांसद भी बैठक में शामिल होंगे. NDA संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी दल के नेता चुने जाएंगे.
सराफा संघ चुनाव के लिए तीन नामांकन दाखिल
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन चुनाव के तहत नामांकन पत्र प्राप्ति के प्रथम दिन तीन नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा लिए गए. सहायक चुनाव अधिकारी प्रकाश गोलछा ने आगे बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र प्राप्ति के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए कमल सोनी बिलासपुर, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए हर्ष वर्धन जैन रायपुर के नाम से नामांकन पत्र दिया गया. नामांकन पत्र 6-7 जून तक दिए और जमा लिए जाएंगे. 8 जून शाम 5 बजे नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम समय है.
राजयोग अनुभूति शिविर ‘आओ खोलें खुशियों के द्वार’ आज से
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विधानसभा मार्ग पर स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में 7 से 9 जून तक राजयोग अनुभूति शिविर ‘आओ खोलें खुशियों के द्वार’ का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर रोजाना दो सत्रों में सुबह व शाम 7 से 8.30 बजे तक संचालित होगा, जिसमें सुविधानुसार किसी भी एक सत्र में भाग लिया जा सकता है. प्रवेश निःशुल्क है. ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिविर में भाग लेने वालों के लिए शविर स्थल पर भी पंजीयन की व्यवस्था की गई है.
कुछ ही दिनों में प्रदेश में दस्तक देगा मानसून
प्रदेश में 3-5 दिनों में मानसून पहुंच सकता है. कई जिलों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव जारी है. वहीं मुंगेली में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार,अगले पांच दिनों तक तापमान में कुछ विशेष बदलाव के आसार नहीं है. प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज चमक और अंधड़ चलने की संभावना है. दुर्ग में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री, वही 23.2 डिग्री न्यूनतम तापमान नारायणपुर में दर्ज किया गया. रायपुर में 42.3,बिलासपुर में 42.4,अंबिकापुर में 38.2,जगदलपुर 33.8, राजनांदगांवमें 41.7 तापमान दर्ज किया गया है. आज राजधानी रायपुर में आज बादल छाये रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश के आसार हैं.
MIC की बैठक 10 जून को संभव
10 जून को रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक हो सकती है. मीटिंग में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. ई-बस खरीदी और स्मार्ट वाटर मीटर पर भी चर्चा हो सकती है. पेयजल की दर तय करने पर भी चर्चा होगी. साथ ही आने वाले मानसून और जल भराव से निपटने पर भी चर्चा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक