रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज, 1 मार्च को CG बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जिसमें प्रदेश भर से 2,40,341 विद्यार्थी शामिल होंगे. इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रदेशभर में कांग्रेस द्वारा ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं 2 मार्च को मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है. राजधानी रायपुर में आज कई महत्वपूर्ण आयोजन हो रहे हैं, जिनमें सामूहिक कन्या विवाह, पूजन विधि पर कार्यशाला और राम रक्षा स्तोत्र पाठ जैसे धार्मिक कार्यक्रम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा आज 1 मार्च से शुरू हो गई है. इस वर्ष प्रदेश से 2,40,341 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रायपुर दौरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर का दौरा करेंगे. सुबह 11 बजे वह एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद, दोपहर 1:15 बजे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के 8वें प्रांतीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री साय 2:30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

प्रदेश भर में आज कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदेशभर में कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के नेता सुकमा और कोंटा स्थित ED कार्यालय की जानकारी मांगने को लेकर विरोध में उतरेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में पुतला दहन किया जाएगा. 3 मार्च को कांग्रेस पार्टी ED कार्यालय के सामने बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रही है.

कल होगी साय कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में 2 मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 3 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी. यह बैठक राज्य के बजट से एक दिन पहले हो रही है, जो 3 मार्च को पेश किया जाएगा.

राजधानी में आज के आयोजन

  1. सामूहिक कन्या विवाह
    छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) द्वारा निर्धन कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह न्यू एंट्री पॉइंट होटल ट्रांसपोर्ट नगर, रावांभाठा में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा.
  2. पूजन विधि पर कार्यशाला
    महाराष्ट्र मंडल के अवंति विहार-शंकरनगर और देवेंद्र नगर महिला केंद्र द्वारा पूजन विधि पर कार्यशाला, मंडल के चौबे कॉलोनी स्थित भवन में अपरान्ह 3:30 बजे से होगी.
  3. राम रक्षा स्तोत्र पाठ
    महाराष्ट्र मंडल के बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं के नेतृत्व में एवं अन्य केंद्रों के सदस्य नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरों और धार्मिक स्थलों में रामरक्षा स्तोत्र व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा.