CG Morning News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 16वें दिन आज सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयाल दास बघेल सवालों के जवाब देंगे. इसके अलावा मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप और लक्ष्मी राजवाड़े विभिन्न पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे. वेटलैंड में अपेक्षित कार्य न होने का मुद्दा सदन में गूंजेगा, जिस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जलवायु परिवर्तन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

वन भूमि आवंटन का मामला भी सदन में उठेगा, जिसमें विधायक नीलकंठ टेकाम आदिम जाति विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं विधायक विक्रम उसेंडी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. विधायक कविता प्राण लहरे, यशोदा वर्मा, लालजीत सिंह राठिया, चातुरी नंद, लता उसेंडी और संदीप साहू विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे. साथ ही मंत्री ओपी चौधरी, लखन देवांगन, केदार कश्यप और विजय शर्मा शासकीय विधि विषयक कार्यों का पुनःस्थापन करेंगे.

थोक में विदेशी शराब खरीदी के लिए आज खुलेगा रेट ऑफर

रायपुर. छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए थोक में शराब खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए गत 4 मार्च को रेट ऑफर जारी किया गया था, जिसके तहत 19 मार्च को शाम 5.30 बजे तक रेट ऑफर लिए गए. 20 मार्च को सुबह 11 बजे रेट ऑफर खोला जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ के विनिर्माता व अन्य राज्यों के प्रदायकर्ता शामिल होंगे. आबकारी सूत्रों के मुताबिक विभिन्न शराब कंपनियों से छत्तीसगढ़ में शराब बेचने के लिए रेट ऑफर मंगवाया गया है. रेट ऑफर खुलने के बाद यह तय होगा कि आगामी वित्तीय वर्ष में किन कंपनियों की शराब छत्तीसगढ़ में बेची जाएगी.

रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज

रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में होगा. प्रशासन ने सभी 16 सदस्यों को सूचना दी है. मतदान के दौरान मोबाइल, पेन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.भाजपा और कांग्रेस के 8-8 सदस्य, संख्या बल बराबर हैं. कुछ दिनों पहले तक बहुमत के लिए संख्याबल से जूझ रही भाजपा को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) समर्थित संदीप यदु के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से संजीवनी मिली है. संदीप यदु के भाजपा प्रवेश के बाद भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. भाजपा को उम्मीद है कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थित सदस्य पाला बदलकर आएंगे या फिर टॉस के जरिए ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा. फिलहाल दोनों दलों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है.

फिर शुरू होगा सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. सीएम साय ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है. चुनाव और आचार संहिता के कारण यह कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत CM सीधे जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए तत्काल आवश्यक निर्देश देंगे.

प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक कल, CM साय समेत प्रभारी होंगे शामिल

रायपुर में कल प्रदेश भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित शीर्ष नेता शामिल होंगे. यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव करेंगे. बैठक में नगर निगम के महापौर, सभापति, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी भाग लेंगे. इस दौरान हाल ही में हुए निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का जश्न मनाया जाएगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को आएंगी छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगी. उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयारियों में जुटा हुआ है. राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस अवसर पर विधानसभा में ‘विधायकों को उद्बोधन’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति विधायकों को संबोधित करेंगी.