शिवम मिश्रा, रायपुर. प्रदेश में आज से छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. जिसके लिए सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक समय निर्धारित है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 से 23 मार्च तक होगी. प्रदेशभर में 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6 हजार 578 स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया है. 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र-छात्राएं आज से परीक्षा देंगे. वहीं 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे.
मध्य प्रदेश दौरे पर सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे 12 बजे सोनभद्र जिले के ज्वालामुखी शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 15.45 बजे वे प्रभुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2.35 बजे सिंधी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. 4 बजे लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद वे 4.30 बजे लाभार्थी संपर्क दिलाल लेकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मौसम का मिजाज
प्रदेश में अब मौसम साफ हो रहा है. दो-तीन दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शनिवार से फिर वर्षा का दौर शुरु होने के संकेत हैं.
भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व हुआ एक्टिव
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व एक्टिव हो गया है. 9 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वे किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. 9 मार्च को साइंस कॉलेज मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी सभा में शामिल होंगे. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भी जमावड़ा लगेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें