रायपुर। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली आज है. हरेली में किसान कृषि एवं लोहे के सभी औजारों और पशुओं की पूजा करते हैं. हरेली का अर्थ है “हरा” और “ली” का मतलब “लाना”, यानी हरियाली लाना. प्रदेश में उन्नत कृषि, पशुधन के उत्तम स्वास्थ्य, प्रदेश में हरियाली खुशहाली के लिए पर्व मनाया जाता है. ग्रामीण अंचलों में गेड़ी चढ़ाई की भी परंपरा है.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में कई स्थानों पर आयोजित हरेली कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित समय के अनुसार, सीएम साय 11 बजे सीएम हाउस में आयोजित हरेली कार्यक्रम में शामिल होंगे. 3 बजे शंकर नगर स्थित हरेली कार्यक्रम में शामिल होंगे. 3.40 बजे साहू समाज के द्वारा तेलीबांधा तालाब में आयोजित हरेली कार्यक्रम में शामिल होंगे. 4:30 बेस्ट ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. शाम 6 बजे एनकेडी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद 6:30 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने निवास वापस पहुंचेंगे.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का दौरा कार्यक्रम

सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 11 बजे सीएम हाउस में आयोजित हरेली कार्यक्रम में शामिल होंगे. रायपुर में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. दोपहर 1 बजे श्री राम मैदान संतोषी नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे हरदेवलाला मंदिर परिसर टिकरापारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे महामाया मंदिर वार्ड में 23 कार्यों का भूमि पूजन करेंगे.

नितिन नविन के दौरे का दूसरा दिन आज

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. नितिन नवीन मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही संगठन के पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे. प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने पहले दिन कोर ग्रुप के सदस्यों के अलावा अन्य पदाधिकारियों की बैठक ली थी.

कांवड़ियों पर पहली बार हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

छत्तीसगढ़ में पहली बार कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. सीएम विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर से कल पुष्पवर्षा करेंगे. पुष्प वर्षा के बाद सीएम साय भोरमदेव का दर्शन कर अभिषेक करेंगे. सीएम साय के साथ में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

रायपुर में आज

वृद्धाश्रम में फ्रेंडशिप डे मनाएंगे छात्र

छत्रपति शिवाजी स्कूल के छात्रों द्वारा रविवार, 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे बढ़ते कदम के अवंति विहार स्थित वृद्धाश्रम में मनाया जाएगा. पिछले 15 वर्षों से प्रतिवर्ष यहां के छात्र वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ यह मित्रता दिवस मनाते आ रहे हैं. छात्रों द्वारा शाम 4 बजे आश्रम में भजन, गीत, भाषण, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शुरुआत होगी, फिर बुजुर्गों का तिलक लगाकर, आरती उतारकर व मिठाई खिलाकर छात्र आशीर्वाद लेंगे. आश्रम के बुजुर्ग भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

गौरव अलंकरण समारोह

गौरव अलंकरण एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह, महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी में शाम 4 बजे से होगा.

संस्कार शिविर

आत्मस्पर्शी चातुर्मास 2024 के अंतर्गत दीर्घ तपस्वी संतश्री विराग मुनि की निश्रा में बच्चों के लिए रविवारीय संस्कार शिविर ‘द बेस्ट वे ऑफ लीविंग’ का आयोजन, जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा.

पूजन अनुष्ठान

खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री मणिप्रभ सूरि द्वारा प्रतिष्ठित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्रीजिनकुशल. सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में चातुर्मास पर विविध पूजन अनुष्ठान, प्रातः 6 बजे परमात्मा की स्नात्र पूजा व नवांगी पूजा, शाम 6.30 बजे आरती व प्रतिक्रमण होगा.