CG Morning News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महिला पत्रकारों का सम्मान करेंगे. महतारी वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में आयोजित इस सम्मान समारोह में महिला पत्रकारों की उत्कृष्ट रिपोर्टिंग और समाज निर्माण में उनके योगदान को सराहा जाएगा. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा.

पीसीसी चीफ बैज दिल्ली दौरे पर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वे हाल ही में हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर चर्चा करेंगे. बैज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की रिपोर्ट आलाकमान को सौंप सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस के बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में संगठन में संभावित बदलाव और नई नियुक्तियों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल, आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खिताबी जंग के लिए उतरेंगी. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं राजधानी रायपुर में भी इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है. आज शहर में जगह-जगह स्क्रीन लगाकर क्रिकेट प्रेमी फाइनल मैच का आनंद लेंगें.

सिंधी काउंसिल आज से पांच दिनों तक बांटेगा गुलाल

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 9 से 13 मार्च तक निःशुल्क गुलाल का वितरण किया जाएगा. काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि हर्बल गुलाल का वितरण का शुभारंभ रविवार को दोपहर 12 बजे लाखेनगर सिंधी पंचायत से होगा. दोपहर 1 बजे से राधा स्वामी नगर में वितरण किया जाएगा. 10 मार्च को डॉ. एन.डी. गजवानी क्लिनिक राजेंद्रनगर में, 11 मार्च को रायपुर रेलवे स्टेशन में, 12 मार्च को तेलीबांधा व अरविंद दीक्षित वार्ड में, 13 मार्च को भगवतीचरण वार्ड में नागरिकों को गुलाल वितरण होगा.

राजधानी में आज ताइक्वांडो सिटी लीग

शंकरनगर बीटीआई ग्राउंड के पास स्थित सिंधु मैरिज पैलेस हॉल में ताइक्वांडो अस्मिता वुमन लीग का आयोजन 9 मार्च को किया जा रहा है. इस लीग में प्रदेश भर की जूनियर व सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करने रायपुर पहुंचेंगी. छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के सचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना खेलो इंडिया के तहत महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 5 सिटी लीग का आयोजन किया जाएगा.