CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, 1 बजे मुख्यमंत्री निवास से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1:30 बजे मैत्री महोत्सव कार्यक्रम में  शामिल होंगे. डीडीयू से बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. 3:30 बजे मेडिकल कॉलेज के सभागार में जीएसटी 2.0 रिफॉर्म कार्यकम में शामिल होंगे.

जीएसटी पर आज भाजपा का सम्मेलन

रायपुर. जीएसटी में बदलाव को लेकर भाजपा का लगातार प्रदेश में अभियान चल रहा है. इस कड़ी में राजधानी रायपुर में मेडिकल कॉलेज के सभागार में एक सम्मेलन का आयोजन रविवार को दोपहर तीन बजे किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी करेंगे. विषय वक्ता किशोर बरड़िया रहेंगे. प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय भी कार्यक्रम में रहेंगे. रायपुर में रविवार को होने वाले संभागीय सम्मेलन में अति विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रुपकुमारी चौधरी, महापौर मीनल चौबे, विधायक अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, संपत अग्रवाल, रोहित साहू, योगेश्वर सिंहा, इंद्रकुमार साहू और अनुज शर्मा के अलावा विशेष अतिथि प्रदेश भाजपा के महामंत्री यशवंत जैन, अखिलेश सोनी, नवीन मार्कंडेय सहित निगम, मंडल और आयोगों के अध्यक्ष भी होंगे.

मंदिर हसौद में आज से रामलीला का मंचन

मंदिर हसौद. नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद शास्त्री चौक से श्री राम जानकी मंदिर बाड़ा परिसर में 7 दिवसीय भगवान श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है. पहले दिन 27 सितंबर को भगवान श्री राम का जन्म होगा. 28 सितंबर को मुनि आगमन, ताड़का वध, मारीच दरबार, तृतीय दिवस 29 को धनुष यज्ञ, परशु राम संवाद, श्री राम विवाह, चतुर्थ दिवस 30 को सूर्पनखा प्रसंग खरदूषण वध , सीता हरण, पंचम दिवस सुग्रीव मित्रता, बाली वध लंका दहन, छठवां दिवस अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण कुंभकरण वध, तथा सातवां दिवस 3 अक्टूबर भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन. मुख्य अतिथि मंत्री गुरु खुशवंत साहेब होंगे.

ग्लोबल एचआरडी नेटवर्क का एचआर मीट आज

मांढर. ग्लोबल एचआरडी नेटवर्क छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा 28 सितंबर को अंजनेय यूनिवर्सिटी विधानसभा रोड नरदहा में एचआर मीट का आयोजन किया जा गया है. मीट का थीम न्यू एज एचआर रखा गया है. एचआर विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है.

नगर में आज

मैत्री महोत्सव

क्षमादान का उत्सव, श्रीभक्तामर पाठ, मंचीय मंत्र ‘सीताजी की अग्नि परीक्षा’ एवं वात्सल्य भोज

संस्था- सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर

स्थान- दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम

समय दोपहर 12.15 बजे से.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

संस्था- महाराष्ट्र मंडल

स्थान- महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कॉलोनी

समय- सुबह 10 बजे से.

सांस्कृतिक कार्यक्रम

संस्था- ऑल इंडिया ब्राम्हण संगठन व सोशल संगवारी

स्थान- विमतारा हॉल मधु पिल्ले चौक, शांतिनगर

समय दोपहर 2.30 से शाम 7 बजे तक.

27 बालिकाओं का सम्मान

संस्था- लाहोटी मित्र मंडल

स्थान- वृंदावन हॉल सिविल लाइन

समय शाम 6 बजे से.

रास गरबा

संस्था- गुढ़ियारी रास गरबा उत्सव समिति

स्थान – मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी

समय शाम 7 बजे से.