CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11: 30 को राजधानी से जशपुर के लिए रवाना होंगे. वे जशपुर के ग्राम कोनपारा में खड़िया समाज के 15व महासम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यकम में हिस्सा लेकर करीब 4 बजे सीएम राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री ने पुलवामा के शहीदों को किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को नमन किया. उन्होंने कहा कि देश उन बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा, जिनकी वीरता और अदम्य साहस ने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वीर जवानों की शहादत देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रमाण है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अस्मिता और संप्रभुता सर्वोपरि है, और इसके लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों का साहस हम सभी को देशसेवा की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए सतत तत्पर रहने वाले सभी सैनिकों को हम सादर नमन करते हैं और उनके अदम्य साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.
लौह अयस्क ब्लॉक के लिए प्री बिड कॉन्फ्रेंस आज
संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैलाडीला क्षेत्र के लौह अयस्क ब्लॉक की नीलामी से संबंधित ‘‘प्री बिड कॉन्फ्रेंस‘‘ (Pre Bid Conference) का आयोजन आज दोपहर 3 बजे न्यू सर्किट हाउस, नवा रायपुर, सेक्टर 24 के कन्वेंशन हॉल में जाएगा.
राजधानी के इन क्षेत्रों में आज शाम जलापूर्ति रहेगी बाधित
रायपुरवासियों के लिए काम की खबर है. नगर निगम के पानी टंकी सफाई अभियान के तहत आज बैरनबाजार की 3400 किलोलीटर क्षमता वाली पुरानी पानी टंकी की सफाई सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी. इसके अलावा 4 हजार 900 किलोलीटर क्षमता वाली रामनगर टंकी की सफाई सुबह पानी सप्लाई के बाद शुरू की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, अवंति विहार कॉलोनी और देवेंद्रनगर टंकी की सफाई 13 फरवरी को नियमित पानी सप्लाई के बाद की गई है. टंकी सफाई के कारण शाम को पानी सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहती है.
निकाय चुनाव की मतगणना और नतीजे कल
नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल घोषित होंगे. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों की मतगणना के लिए लगेगी 114 टेबल. दोपहर तक सभी निकायों और वार्डों की तस्वीर साफ हो जाएगी. 400 से अधिक मतगणना कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. सेजबहार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 173 निकायों में 10 हजार से ज्यादा प्रत्याशी हैं. कल 15 फरवरी से 9 बजे मतगणना शुरू होगी.
छत्तीसगढ़ में आज मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदलने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में हवाओं के आगमन की दिशा में परिवर्तन हुआ है. जिससे न्यूनतम तापमान में फिर से वृद्धि का दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 14 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें