CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बगिया से रायपुर लौटेंगे. निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक वह सुबह 10:05 बजे बगिया से हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर के लिए रवाना होंगे. मौसम साफ रहने पर आज वापसी संभव है. बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिनों से गृहग्राम बगिया में हैं. शुक्रवार को तेज बारिश के चलते उनकी वापसी नहीं हो पाई थी.


सचिन पायलट का रायपुर दौरा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का रायपुर आएंगे. वह सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे रायपुर सेंट्रल जेल जाएंगे. जहां वे शराब घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे.
दिल्ली दौरे से कांग्रेस विधायकों की होगी वापसी
दिल्ली दौरे से आज कांग्रेस विधायकों की वापसी होगी. पूर्व सीएम भूपेश समेत कई कांग्रस नेता ओबीसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में ओबीसी को मजबूत करने पर काम करने की चर्चा की गई.
राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन आज
राजधानी रायपुर में आज राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन होगा. लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ और उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह सम्मेलन एवं वार्षिक बैठक स्थानीय जेल रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. कार्यक्रम में राज्यभर के उद्यमी शामिल होंगे. राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन एवं वार्षिक बैठक में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम के सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद शामिल होंगे.
स्वामी करपात्री महाराज का 118वां प्राकट्य दिवस आज
धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज का 118वां प्राकट्य दिवस आज गोवर्धन मठ पुरी के अलावा अन्य शहरों में मनाया जाएगा. प्रदेश में धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्य वाहिनी, आनन्द वाहिनी द्वारा इस अवसर पर रुद्राभिषेक, वृक्षारोपण, गौशाला सेवा, अस्पतालों में फल वितरण, संगोष्ठी, संकीर्तन, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम रावांभाठा स्थित प्रांतीय कार्यालय श्रीसुदर्शन संस्थानम में आयोजित किया जायेगा.
छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट
राजधानी रायपुर में बीती रात हुई जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. छत्तीसगढ़ में पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में बने अवदाब के प्रभाव से आज भारी से बहुत भारी हो सकती है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं दो दिन बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें