CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रायपुर से जयपुर और दौसा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे सीएम हाउस से रवाना होकर 11:10 बजे बोरनियो अस्पताल परिसर, पचपेड़ी नाका पहुंचेंगे, जहां वे बोरनियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12:20 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री का जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 2:20 बजे आगमन होगा, इसके बाद वे थोड़े समय के लिए जयपुर में रुकेंगे. 3:45 बजे हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, दौसा के लिए रवाना होंगे और वहां 4:20 बजे दर्शन व पूजा करेंगे. 5:00 बजे पुनः हेलीकॉप्टर से जयपुर लौटेंगे और 5:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का जयपुर सीएम हाउस में 7:15 बजे आगमन होगा और कुछ समय आरक्षित रहेगा. 7:45 बजे वे कार से होटल ताज, जय महल पैलेस के लिए रवाना होंगे और 8:00 बजे वहां पहुंचेंगे. 8:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. रात 8:35 बजे होटल से जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 9:30 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे. 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद 11:50 बजे सीएम हाउस लौटेंगे.

निगम में वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव होगा पारित
CG Morning News : रायपुर नगर निगम में आज “एक देश, एक चुनाव” विषय पर विशेष सामान्य सभा आयोजित की जाएगी. इस सभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इससे पहले धमतरी और बिलासपुर नगर निगमों में “वन नेशन, वन इलेक्शन” का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है.
कल सीएम साय ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल यानी 30 अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. यह बैठक मंत्रालय में आयोजित होगी, जिसमें सुशासन तिहार अभियान पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मजदूर दिवस पर नई योजना शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री साय 5 मई से प्रदेशभर का दौरा प्रारंभ करेंगे.
चारा परिवहन संघ के आंदोलन का दूसरा दिन
चारा परिवहन संघ का आंदोलन राजधानी रायपुर में लगातार जारी है. अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है. राजधानी के धरना स्थल पर चारा परिवहन संघ के सदस्य एकत्र हुए हैं. पैराकुट्टी वाहनों को टोल नाकों में छूट देने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी है.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पड़ने वाली भीषण गर्मी के बीच बारिश और अलवृष्टि ने लोगों को राहत दी है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम सुहावना हो चुका है. रायपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे. आज भी मौसम विभाग ने बारिश, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई है. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.
CG Morning News : खेल समाचार

प्रथम जिला स्तरीय त्रैमासिक लीग टेबल टेनिस
प्रथम जिला स्तरीय त्रैमासिक लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिला और सब जूनियर बालिका वर्ग के खिताब पर समाया पांडे ने कब्जा जमाया. वहीं, पुरुष वर्ग में विशाल डेकाटे ने प्रथम स्थान हासिल किया. सब जूनियर बालक
वर्ग में सब जूनियर श्रेष्ठ मिश्रा ने खिताब जीता. विजेता खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, विनय बैसवाड़े ने सम्मानित किया. विजेता के अलावा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
अंडर-9 वर्ग में अनिका व अर्णव बने चैम्पियन
रायपुर . जिला स्तरीय शतरंज (अंडर-9 व 13 आयु वर्ग) प्रतियोगिता में अंडर-9 बालिका वर्ग में अनिका गुप्ता व बालक वर्ग में अर्णव गोयल ने जिला चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है. निजी स्कूल में आयोजित स्पर्धा में अनिका गुप्ता ने 4.5 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. अनिका रेड्डी ने 4 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. अर्णव बालक वर्ग में सर्वाधिक 6 अंक हासिल कर खिताब अपने नाम किया. दूसरे स्थान पर राजवीर अजवानी रहे. अंडर-13 बालिका वर्ग में सावी गौरी 4.5 अंक प्राप्तकर चैम्पियन बनी. अद्धिका पांडे दूसरे स्थान पर रही. 5 अंक प्राप्त बालक वर्ग में भव्यम झवर प्रथम स्थान पर रहे. अद्वित पांडे 4.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में 6 चक्र व बालिका वर्ग में 5 चक्रों में स्विस लीग पद्धति से आयोजित की गई. समारोह में डायरेक्टर आकांक्षा गोयल, सौरभ अग्रवाल, गोविंद मुदलियार और प्राचार्या संगीता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
स्वामी विवेकानंद U-20 फुटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की विजयी शुरुआत
भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने अंडमान निकोबार को 4-0 से हराकर विजयी शुरुआत की. रामकृष्ण मिशन आश्रम मैदान में खेले गए इस क्लब में शशिकांत कुमेटी ने दो गोल दागे और प्लेयर ऑफ द मैच बने, जबकि तुषाल यादव ने भी दो गोल किए. पूरे मैच में छत्तीसगढ़ का दबदबा रहा और उसने इस जीत के साथ तीन अंक हासिल किए.
मंगलवार को पहला मैच सुबह साढ़े सात बजे से बिहार और केरल के बीच खेला जाएगा. शाम को उत्साह देखा जा रहा है.
राजस्थान और मेघालय के बीच मैच होगा. गत वर्ष की चैंपियन दिल्ली और भारतीय खेल प्राधिकरण साई सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.
CG Morning News : रायपुर में आज सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम

225वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ‘परशुराम’ का उद्घाटन आज
रायपुर में आज से राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ‘परशुराम’ का प्रदर्शन होगा. महाकोशल कला परिषद, रायपुर द्वारा 225वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ‘परशुराम’ का उद्घाटन आज शाम 6 बजे नगर के घड़ी चौक के निकट महाकोशल कला वीथिका में होगा.
तारा देवी शर्मा स्मृति कला उत्सव के अंतर्गत इस प्रदर्शनी में भगवान परशुराम के जीवन चरित्र को दर्शाया गया है. इसमें पुरावशेषों के बुजुर्ग, महिला, युवा और बाल कलाकारों की चुनिंदा विद्याएं शामिल हैं. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश मिश्र डॉ. के.बी. शर्मा के करकमलों से करोड़पति होंगे. यह प्रदर्शनी प्रदर्शनी के लिए निःशुल्क रहेगी और मंगलवार, 30 अप्रैल को भी शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक लाइब्रेरी खुली रहेगी.
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
रायपुर सिटी महाकालीबाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में राधाकृष्ण ठाकुरजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, गोविंद नगर पंडरी में शाम 6 बजे से.
कला प्रदर्शनी ‘परशुराम’
महाकोशल कला परिषद रायपुर द्वारा राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ‘परशुराम’ का उद्घाटन, नगर घड़ी चौक के समीप महाकोशल कला वीथिका में शाम 6 बजे.
श्रीराम कथा
प्रख्यात कथाकार आचार्य पं. युवराज पांडे अमलीपदर-गरियाबंद वाले की वाणी से श्रीराम कथा, पुलिस थाने के पास स्कूल ग्राउंड अमलेश्वर में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक.
शिव महापुराण कथा
कथावाचक हलधर नाथ योगी की वाणी से श्रीशिव महापुराण कथा, रामलीला चौक खम्हारडीह-शंकरनगर में अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें