CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद और धमतरी जिले का दौरा करेंगे. जहां मुख्यमंत्री साय विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिला मुख्यालय बालोद के पास शासकीय हाई स्कूल मैदान जुंगेरा में आयोजित बालोद जिले में विकास कार्यों की भूमिपूजन, लोकार्पण और हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री साय बालोद जिलेवासियों को 141.03 करोड़ रुपए की राशि के कुल 115 विकास कार्यों का सौगात देंगे. इसके अंतर्गत 77 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन और 63 करोड़ से अधिक की लागत के 39 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. वहीं धमतरी जिले में स्वामित्व कार्ड वितरण एवं हितग्रहित सम्मान कार्यक्रम और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलन्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद वे रायपुर के लिए लौट जाएंगे.
HMP वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग एचएमपी वायरस को लेकर अलर्ट हो गया है. एचएमपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वायरस से बचने की तैयारी के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. आम जनता को भी जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
भाजपा की बड़ी बैठक कल
छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कल यानी 9 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और सीएम साय की अध्यक्षता में बैठक होगी. जिसमें सांसद, विधायकों के साथ सभी नए और पुराने जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. इसी के साथ बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होगी.
दो दिवसीय ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का होगा आयोजन
राजधानी रायपुर में 10 और 11 जनवरी को ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें 17 राज्यों के 1500 से ज्यादा उद्योगपति कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. 10 जनवरी को CM साय और केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमार स्वामी कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
10 जनवरी से हैदराबाद से रायपुर के लिए दो नई फ्लाइट
रायपुर को नए साल में नई सौगात मिलने जा रही है. 10 जनवरी से दो नई फ्लाइट की आवाजाही शुरू होगी. हैदराबाद, रायपुर से जोड़ने वाला दूसरा बड़ा शहर बनेगा. वर्तमान में हैदराबाद के लिए दो फ्लाइट का संचालन हो रहा है. रायपुर से सर्वाधिक उड़ान दिल्ली के लिए संचालित होती है. इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, यह फ्लाइट हैदराबाद से शाम 4.35 बजे उड़ान भरने के बाद 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी.
राजधानी में आज के कार्यक्रम
मेधावी छात्रों का सम्मान
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज एवं विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा विप्र भवन में शाम 5 बजे मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा.
खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर में सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य कार्यालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी.
भागवत कथा
प्रख्यात भागवताचार्य रमेश भाई ओझा (भाईश्री) की वाणी से श्रीमद्भागवत कथा, विमानतल रोड पर स्थित जैनम मानस भवन में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक.
श्रीरामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम के सत्संग भवन में शाम 7 बजे से वृंदावन वासी पं. अखिलेश शास्त्री की वाणी से श्रीमद् भागवत प्रवचन.
मनोरम परिसर विजय चौक चंगोराभाठा में दोपहर 2 बजे से आचार्यश्री नरेंद्र नयन शास्त्री की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा.
श्रीराम कथा
अग्रसेन कॉलेज ऑडिटोरियम समता कॉलोनी में शाम 7 से 8.30 बजे तक श्रीरामकिंकर विचार मिशन के मैथिलीशरण ‘भाईजी’ की वाणी से श्रीराम कथा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक