CG Morning News: छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीति, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर, उड़ीसा और जशपुर के दौरे पर रहेंगे, वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होगी. लोक शिक्षण संचालक द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें शिक्षा व्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा, नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है, जिससे छात्रों को अपने करियर संबंधी तैयारियों में मदद मिलेगी. वहीं, राजधानी रायपुर में आज कई धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ‘अनुभूति’ नाटक मंचन, श्रीहरि कीर्तन और राजयोग अनुभूति शिविर शामिल हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का उड़ीसा दौरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 10 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां निगम मंडल बोर्ड और आयोग में नियुक्ति को लेकर अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे 11:30 बजे उड़ीसा रवाना होंगे, जहां कोमना स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करेंगे. दोपहर 2:20 बजे वे जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और बगिया स्थित अपने निजी निवास में समय व्यतीत करेंगे. शाम 4:55 बजे वे जशपुर से रायपुर लौटेंगे.
दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्षों की अहम बैठक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ और पंजाब समेत अन्य राज्यों के ग्राउंड रिपार्ट लेंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें बैठक में PCC प्रभारी सचिन पायलट, दीपक बैज के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे. इस बैठक में जिला अध्यक्षों को बूथ और जिले स्तर की रिपोर्ट AICC को सौंपनी होगी. संगठन में संतुलन बनाए रखने और ग्राउंड लेवल पर पकड़ मजबूत करने को लेकर रणनीति बनेगी. साथ ही चुनाव परिणामों और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी.
जल्द जारी हो सकती है कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची
PCC चीफ दीपक बैज ने दिल्ली में सचिन पायलट से मुलाकात की, जिसमें संगठन विस्तार और जिला अध्यक्षों की दूसरी लिस्ट पर चर्चा हुई. लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर मंत्रणा की गई. जल्द ही कांग्रेस जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी होने की संभावना है.
लोक शिक्षण संचालक करेंगी विभागीय समीक्षा बैठक
लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा आज दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेंगी. बैठक में 6 बिंदुओं पर चर्चा होगी, जिनके लिए अधिकारियों को पूरी जानकारी लेकर उपस्थित रहना होगा.
मई-जून में नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने B.Sc. नर्सिंग, M.Sc. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मई-जून में लिखित परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 25 अप्रैल शाम 5 बजे निर्धारित की गई है.
राजधानी में आज के महत्वपूर्ण कार्यक्रम (CG Morning News)
- दानदाताओं का सम्मान: छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा शहर के दानदाताओं का सम्मान समारोह, स्थान: दाऊ अग्रवाल भवन, पुरानी बस्ती.
- ‘अनुभूति’ नाटक मंचन: हिंदी रंगमंच दिवस पर महाराष्ट्र मंडल और रंगभूमि रायपुर द्वारा कविता आधारित नाटक ‘अनुभूति’ का मंचन, स्थान: वृंदावन हॉल, समय: शाम 7:30 बजे.
- श्रीहरि कीर्तन: दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तात्यापारा में पं. शशांक सुहास देशपांडे द्वारा संगीतमय श्रीहरि कीर्तन, समय: रात 9 बजे.
- दर्शन, दीक्षा और संगोष्ठी: पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के सानिध्य में विशेष आयोजन, स्थान: सुदर्शन संस्थान शंकराचार्य आश्रम, समय: सुबह 11 बजे.
- राजयोग अनुभूति शिविर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा तनावमुक्त जीवन पर शिविर, स्थान: ग्राम पंचायत भवन गुमा, समय: शाम 5:30 से 7 बजे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें