CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे वीआईपी रोड स्थित Chhattisgarh Care Connect कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस और सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे.

CWC की बैठक आज, महंत, भूपेश और बैज लेंगे हिस्सा

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. बैठक में हिस्सा लेने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पटना पहुंच चुके हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक इस बार बिहार की राजधानी पटना में हो रही है, यह विस्तारित बैठक है. 24 सितंबर को होने जा रही इस बैठक में तमाम बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. बैठक में भाग लेने तीनों नेता अलग-अलग रवाना हुए हैं. डॉ. महंत कल ही दिल्ली पहुंच चुके थे. वे दिल्ली से पटना मंगलवार को पहुंच चुके थे.

1106 नए व्याख्याताओं के लिए काउंसिलिंग कल से

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 1106 शिक्षकों का पदोन्नति आदेश जारी किया गया हैं. शिक्षक से व्याख्याता बनने वालों के पदांकन के लिए स्कूलों का आवंटन होगा. इसके लिए ओपन काउंसिलिंग 25 सितंबर से शुरू होगी. यह शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर रायपुर में 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय से सूचना जारी की गई है. शेड्यूल के अनुसार 25 सितंबर को संस्कृत और गणित विषय के लिए काउंसिलिंग दो पालियों में होगी.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अनेकों स्थानों पर आज बारिश की संभावना है. राजधानी में सुबह से बादल छाए हुए हैं. साथ ही कुछ देर के लिए बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना जताई है.

राजधानी में आज के कार्यक्रम 

रास गरबा

संस्था- छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज व अग्र युवा मंच

स्थान- छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती

समय शाम 6 बजे से.

द सिंध गरबा उत्सव

संस्था- छग सिंधी पंचायत, युवा विंग व महिला विंग

स्थान- अंबुजा मॉल

समय शाम 7 से रात्रि 11 बजे तक.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H