रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में राजनीति से लेकर खेल और संस्कृति तक हलचल भरा दिन रहेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनेंगे, जबकि कांग्रेस की निगरानी समिति SIR प्रक्रिया पर रणनीति बनाएगी. जनजाति गौरव दिवस पर भाजपा प्रदेशभर में प्रेस वार्ताएं करेगी. खेलों में सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 के लिए टीम घोषित हुई है और रायपुर के खिलाड़ी बैडमिंटन स्पर्धा में चमक रहे हैं. राज्य जल्द खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी करेगा. वहीं रायपुर के दो वार्डों में आज शाम पानी सप्लाई बंद रहेगी और शाम को शहर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.


मुख्यमंत्री जनदर्शन आज से फिर शुरू
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनेंगे. यह आयोजन सुबह से शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री दोपहर 12 से 3 बजे तक नागरिकों की शिकायतें और सुझाव सुनेंगे.
कांग्रेस की AICC निगरानी समिति की अहम बैठक आज
प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज दोपहर 1 बजे राजीव भवन में निगरानी समिति की बैठक आयोजित करेगी. इसमें प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया पर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संयोजक मोहन मरकाम और समिति के अन्य सदस्य शामिल होंगे.
जनजाति गौरव दिवस: बीजेपी की बड़ी तैयारी
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आज प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी प्रेस वार्ताएं आयोजित कर रही है. रायपुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम मीडिया को संबोधित करेंगे, जबकि अन्य जिलों में भाजपा नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे. इस दौरान जनजातीय नायकों के योगदान, केंद्र और राज्य की योजनाओं और जनजातीय विकास पर चर्चा होगी. बालोदाबाजार-भाटापारा में मंत्री केदार कश्यप प्रेसवार्ता करेंगे.
रायपुर के दो वार्डों में कल नहीं मिलेगा पानी
रायपुर नगर निगम जोन-9 के अंतर्गत अवंति विहार पानी टंकी के वॉल्व बदलने का कार्य होने से नेताजी सुभाषचंद्र बोस और महर्षि वाल्मिकी वार्ड में शाम को पानी सप्लाई बाधित रहेगी. जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा ने बताया कि काम 14 नवंबर की सुबह जलापूर्ति के बाद किया जाएगा.
सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ की टीम घोषित, अमनदीप खरे करेंगे कप्तानी
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम की कप्तानी बीएसपी के अमनदीप खरे को दी गई है. रायपुर के 5 खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं. टूर्नामेंट 26 नवंबर से लखनऊ में शुरू होगा, जहां छत्तीसगढ़ का पहला मुकाबला विदर्भ से होगा.
टीम में शामिल खिलाड़ी: अमनदीप खरे (कप्तान), शशांक सिंह, आयुष पांडे, मयंक वर्मा, रविकिरण सहित अन्य खिलाड़ी.
राज्य स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायपुर का दबदबा
आईटीएम यूनिवर्सिटी के इंडोर कोर्ट में चल रही राज्य स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर के खिलाड़ियों का वर्चस्व जारी है. क्वालिफाइंग राउंड में रायपुर के सोहम अग्रवाल, दर्श मलिक, हर्ष देशपांडे और समर्थ वर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की है.
पहली बार छत्तीसगढ़ खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की करेगा मेजबानी
जगदलपुर. पहली बार छत्तीसगढ़ खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी करेगा. साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) की टीम ने रायपुर और बस्तर में खेल स्थलों का निरीक्षण किया. रायपुर में रेसलिंग, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और वेटलिफ्टिंग के लिए मैदान चुने गए हैं, जबकि बस्तर में एथलेटिक्स और आर्चरी की प्रतियोगिताएं होंगी.
निरीक्षण टीम का नेतृत्व खेलो इंडिया इवेंट्स की निदेशक ममता ओझा ने किया.
पंज तख्त दर्शन सिमरन यात्रा आज रवाना
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर पंज तख्त दर्शन सिमरन यात्रा आज सुबह 11:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. यात्रा 14 से 26 नवंबर तक नांदेड़, बठिंडा, अमृतसर, दिल्ली, पटना और असम के ऐतिहासिक गुरुद्वारों का दर्शन करेगी.
राजधानी में आज के कार्यक्रम
- ‘अनुगूंज’ शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम — कमला देवी संगीत
- महाविद्यालय, रजवाड़ा हॉल, सिविल लाइन (शाम 6 बजे)
- ‘मुक्तिबोध की कविताएं’ प्रस्तुति — रंगमंदिर, गांधी चौक (शाम 7 बजे)
- नाटक ‘नाटकीय नौकरानी’ — रंगमंदिर, गांधी चौक (शाम 7.30 बजे)
- छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘माटी’ का प्रीमियर शो — पीवीआर सिटी सेंटर, पंडरी (दोपहर 2.30 बजे)
- चित्रकारी व टैरो कार्ड रीडिंग — औरा ज्वेलर्स, पंडरी (दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
