CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वह सुबह 11:35 बजे से सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस के कन्वेशन हॉल पहुंचेंगे। जहां वे जनजाति गौरव दिवस कार्यशाला में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर डीडीयू ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से आयोजित “राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं 3:05 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण” कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

बस्तर राइजिंग की आज से शुरूआत

 “बस्तर राइजिंग” नामक विशेष अभियान की आज से शुरूआत होने जा रही है. दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान बस्तर संभाग के सातों जिलों में आयोजित किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशील क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना है. अभियान के दौरान विशेषज्ञों, युवाओं, शिल्पकारों और स्थानीय समुदायों के बीच संवाद, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

“बस्तर राइजिंग” का कारवां केशकाल, नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, चित्रकोट, बारसूर और जगदलपुर का भ्रमण करेगा. इस दौरान बस्तर की कला, हस्तशिल्प, कृषि, पर्यटन, खेल और शिक्षा से जुड़ी संभावनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा. अभियान का समापन रायपुर में “हार्मोनी फेस्ट 2025” के रूप में होगा, जिसमें बस्तर की प्रेरक कहानियाँ, नवाचार और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जाएंगी. यह आयोजन “दिल मेला – दिल में ला” थीम पर आधारित रहेगा.

कांग्रेस के रायपुर के जिलाध्यक्ष के लिए कल से शुरू होगी प्रक्रिया

रायपुर. कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत रायपुर में जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया गुरुवार 9 सितंबर से शुरू होगी. इसीक तैयारियों को लेकर मंगलवार को राजीव भवन में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय और पूर्व महापौर धीरज ‘बाकलीवाल की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा और पीसीसी कोऑर्डिनेटर पल्लवी सिंह भी मौजूद थे. चयन प्रक्रिया में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जाएगी. पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही शहर और ग्रामीण व कांग्रेस के सभी 23 ब्लाकों में जाकर पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. उनसे मिले फीडबैक के आधार पर जिला अध्यक्ष का नाम लिफाफे में बंद कर दिल्ली भेजा जाएगा. 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव सक्ती जिले के प्रवास पर

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज सक्ती जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे . तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह सक्ती में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे, उसके बाद सक्ती में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद मां अष्टभुजी का दर्शन करेंगे . सक्ती जिले के अड़भार और डभरा में अटल परिसर का लोकार्पण करने के बाद बिलासपुर लौट आएंगे. आज रात्रि विश्राम बिलासपुर में ही करेंगे.

बीजेपी कार्यालय में आज मंत्री केदार कश्यप सुनेंगे समस्याएं

भाजपा कार्यालय में सहयोग केंद्र का आज तीसरा दिन है.  कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप आज बीजेपी कार्यकताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे.

प्रदेशभर के विद्युत संविदा कर्मचारी कल करेंगे डगनिया मुख्यालय भवन का घेराव

छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेशभर के विद्युत संविदा कर्मचारी 9 अक्टूबर को डगनिया स्थित विद्युत मुख्यालय भवन का घेराव करेंगे. कर्मचारियों ने पॉवर कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी और संविदा कर्मचारियों के प्रति दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. 9 अक्टूबर के इस धरना-प्रदर्शन में प्रदेशभर से विद्युत संविदा कर्मचारी शामिल होंगे. विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर पॉवर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर राजधानी स्थित विद्युत कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवा सदन डगनिया का घेराव करेंगे. आंदोलन का यह तीसरे चरण होगा, जिसमें विद्युत कंपनी मुख्यालय के बाहर संविदा विद्युत कर्मचारी गेट मीटिंग कर अपनी आवाज कंपनी प्रबंधन तक पहुंचाएंगे.

प्रमुख मांगें

पॉवर कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए. संविदा कर्मचारियों की विद्युतीय दुर्घटना में मृत्यु और सामान्य मृत्यु उपरांत 25 लाख रुपए मुआवजा राशि और परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग. वर्तमान में देय एकमुश्त वेतन में संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और मकान भत्ता प्रदान किया जाए. संविदा कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय अवकाश में ड्यूटी किए जाने पर अतिरिक्त भुगतान की पात्रता प्रदान किया जाए, साथ ही पूर्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय अवकाश में की गई अतिरिक्त ड्यूटी का भुगतान अलग से किया जाए.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

करम परब विसर्जन यात्रा

संस्था – छत्तीसगढ़ उराँव (सरना) आदिवासी विकास परिषद

स्थान- गोंडवाना भवन टिकरापारा से महादेव घाट तक.

समय- सुबह 6 बजे से.

फैशन प्रदर्शनी

करवा चौथ व दिवाली एडिशन

संस्था- गुनेशा- सोनाली सलूजा

स्थान- आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना का क्लब हाउस

समय- सुबह 11 से रात 8 बजे तक.

ऑडीशन

संस्था- एआर इवेंट्स व ब्रॉड इवेंट्स

स्थान- अम्बुजा मॉल, सिटी सेंटर

समय दोपहर 2 बजे से.