रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों में चुनावी प्रचार करेंगे. सीएम साय महासमुंद में नामांकन रैली में शामिल होंगे. रायपुर से महासमुंद जिले के लिए 12 बजे रवाना होंगे. यहां भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के नामांकन रैली में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम साय 3 बजे बिलाईगढ़ जिले के पवनी पहुंचेंगे. पवनी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे वापस रायपुर लौटेंगे. फिर रात 9:30 बजे रायपुर के शदाणी दरबार में 64वीं वर्सी महोत्सव में शामिल होंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव दो जिलों में करेंगे प्रचार
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आज बिलासपुर और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10.30 बजे बिलासपुर जिला के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करेंगे. उसके बाद लगभग 12.35 बजे बिलासपुर से महासमुंद के लिए रवाना होंगे. महासमुंद में उप मुख्यमंत्री साव नामांकन रैली में शामिल होंगे. अरुण साव प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी की नामांकन रैली में मौजूद रहेंगे. शाम 4 बजे रायपुर लौटेंगे.
पीसीसी चीफ दीपक बैज कांकेर दौरे पर
PCC चीफ दीपक बैज आज कांकेर जिले का दौरा करेंगे. प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की नामांकन रैली में शामिल होंगे. दीपक बैज सुबह 9.30 बजे रायपुर से कांकेर जाएंगे. कल बालोद जिला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. डौंडी, दल्लीराजहरा, डौंडीलोहारा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 5 अप्रैल को देवरी, अर्जुनंदा और गुण्डरदेही में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
राजनांदगांव में भेंट मुलाकात करेंगे भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल धुआंधार प्रचार करने वाले हैं. आज राजनांदगांव में लगभग 23 ग्रामों में भेंट मुलाकात करेंगे. छुरिया तहसील के अलग-अलग ग्राम में भेंट मुलाकात करेंगे. भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर उन्हें मार्गदर्शन देंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. सुबह 11 बजे से राजनांदगांव में ग्राम पंगरीकला से भूपेश बघेल भेंट मुलाकात की शुरुआत करेंगे. शाम 6.45 पर ग्राम जोघरा में भेंट मुलाकात समाप्त करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक