रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार पड़ोसी राज्य ओडिशा में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं. वहीं आज फिर से सीएम साय ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय तीन जिलों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री 10:30 बजे रायपुर से ओडिशा के लिए रवाना होंगे. सुंदरगढ़, बरगढ़ और बलांगीर में जनसभा में सीएम साय शामिल होंगे. उसके बाद शाम 6:00 बजे राजधानी वापस लौटेंगे. बता दें कि ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है.

डिप्टी सीएम अरूण साव का दौरा कार्यक्रम

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ओडिशा के लोकसभा क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं. डिप्टी सीएम साव के ओडिशा दौरे का आज दूसरा दिन है. अरुण साव संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे. संबलपुर के सुबनपुर में विजय संकल्प रैली में शामिल होंगे. रैली के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.

भूपेश बघेल ने रायबरेली में संभाली कमान

रायबरेली की कमान मिलने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्टिव हो गए हैं. बघेल रायबरेली लोकसभा में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. भूपेश बघेल आज चार आमसभा में शामिल होंगे. भूपेश बघेल ग्रामीण इलाकों में जाकर कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी प्रत्याशी हैं.

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच आज मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में अंधड़ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है. वहीं राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और गरियाबंद में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ सकता है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 41.6 डिग्री रायगढ़ जिले में रहा. वहीं नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया.