CG Morning News: रायपुर. भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ पल बिताए. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने समय को याद किया. मुख्यमंत्री ने चना-मुर्रा खाते हुए पुराने दिनों की चर्चाएं की. इस दौरान वे देर मुख्यालय में रहे. वहीं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर कुशलक्षेम जाना. प्रदेश कार्यालय तक भाजपा मंत्री अशोक बजाज और सह मंत्री प्रीतेश गांधी ने उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद संतोष पांडे, महामंत्री यशवंत जैन, नवीन मार्कण्डेय, कोषाध्यक्ष राम गर्ग, वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा, प्रवक्ता अमित चिमनानी एवं दीपक उज्ज्वल, सुनील पिल्लई भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने चर्चा करते हुए अपने पुराने दौर को याद किया.

दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

रायपुर. रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ी रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग-हटिया-दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है. हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर तक चल रही है, जिसके परिचालन में 26 फेरों का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक विस्तार किया गया है. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक विस्तार किया गया है. दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल समय सारणी में बदलाव रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों को देखते हुए दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ फेरे के लिए किया जाएगा. दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन की रायपुर स्टेशन की समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी रायपुर स्टेशन में 11.20 बजे पहुंचकर 11.30 बजे रवाना होगी.  ये ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी. दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक तथा 08761 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक की घोषणा की गई थी. इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन- दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) व शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 5 फेरों के लिए किया जा रहा है.

आज सुबह शहर को नहीं मिलेगा पानी

रायपुर. नगर निगम द्वारा 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट के रॉ वॉटर 1400 एमएम व्यास की एचएस राइजिंग पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज मरम्मत हेतु आज रात से 10 घंटे का शटडाउन किया गया है. इस मरम्मत कार्य की वजह से शहर की 150 एमएलडी एवं 80 एमएलडी वाली टंकियों में सुबह पानी नहीं भर पाएगा. इसकी वजह से शहर में पेयजल सप्लाई नहीं होगी. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शनिवार शाम से शहर को पानी मिलेगा. इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होगी, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीरनगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरनबाजार नया, देवेन्द्रनगर नया, संजयनगर, मोतीबाग टंकी.

सभी कर्मचारियों का ई-केवायसी 30 सितंबर तक अनिवार्य

रायपुर. राज्य शासन के सभी शासकीय कर्मचारियों को एम्प्लाई कार्नर एप अथवा एम्प्लाई कार्नर पोर्टल के माध्यम से कार्मिक संपदा मॉड्यूल पर अपना प्रोफाइल अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके तहत शासकीय सेवकों द्वारा इस मॉड्यूल के उपयोग के लिए उनका ई-केवायसी किया जाना अनिवार्य है. इस संबंध में संचालक कोष व लेखा द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करते हुए सभी विभागों को इस कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

50 हजार की रोटी बनाने की मशीन 8 लाख में खरीदी : कांग्रेस

रायपुर. आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग में रोटी बनाने की मशीन खरीदी में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमले तेज कर दिए. वहीं आरोप जड़े कि जेम पोर्टल भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोपों के साथ दावे किए कि जेम पोर्टल के जरिए विभाग ने 50 हजार की रोटी बनाने की मशीन को 7 लाख 95 हजार में खरीदा है. भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ियों से रोजगार छीनने और मोटे कमीशन की वसूली के लिए जेम पोर्टल से खरीदी शुरू करने का निर्णय लिया था.

संचार प्रमुख के मुताबिक इससे पहले भी 200 रुपए का जग 32 हजार रुपए में खरीदा गया था. 1 लाख की टीवी की 10 लाख में खरीदी हुई थी. इसी भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस सरकार ने जेम पोर्टल के जरिए खरीदी को बंद किया था. ताकि राज्य के बाहर के दलाल किस्म के सप्लायर प्रदेश के खजाने पर डाका न डाल सकें. भाजपा सरकार बनने के बाद जेम पोर्टल से शासकीय खरीदी फिर शुरू करने का दुष्परिणाम सामने है. भूपेश सरकार ने राज्य के छोटे उद्योगों, व्यापारियों और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने सीएसआईडीसी के जरिए रेट कॉन्ट्रैक्ट निर्धारित कर सरकारी खरीदी करने का निर्णय लिया था. इससे पारदर्शी खरीद के साथ राज्य के स्थानीय व्यवसायियों, युवाओं को रोजगार मिलता था. भाजपा सरकार ने जेम पोर्टल लागू करते समय सीएसआईडीसी के रेट कांट्रैक्ट के जरिए सप्लाई में भ्रष्टाचार का झूठा दावा किया था. यह पूरी तरह पारदर्शी व्यवस्था थी. इसमें राज्य के व्यवसायियों को संरक्षण मिलता था.

किसानों का पूरा धान नहीं खरीदने की मंशा से पोर्टल में दिक्कत : पीसीसी

रायपुर. एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन को लेकर किसानों को हो रही दिक्कतों पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. पीसीसी प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने आरोप लगाए कि सरकार सभी किसानों का पूरा धान नहीं खरीदना चाहती. इसलिए यह सब कठिनाई पैदा की जा रही ताकि पंजीयन नहीं हो. कांग्रेस ने मांग उठाई कि धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की पुरानी प्रक्रिया ही अपनाई जाए. ताकि सभी किसान आसानी से पंजीयन करवा सकें.

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक पोर्टल खुल नहीं रहा है, इससे किसान परेशान हैं. उनका पंजीयन हो नहीं पा रहा है. सरकार पहले किसानों को डीएपी नहीं दे पाई. अब पूरे प्रदेश में यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं. सोसायटियों में यूरिया पहुंचा नहीं है, खुले बाजार में भी यूरिया का संकट है. दोगुनी से अधिक कीमत पर यूरिया मिल रहा है. 266 रुपए का यूरिया 1000 रुपए में और 1350 रुपए का डीएपी 2000 रुपए में बिक रहा है. केंद्रीय उर्वरक मंत्री नड्डा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि सितंबर महीने में 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया का अतिरिक्त आबंटन केन्द्र द्वारा भेजा जाएगा. वहीं सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह तक 30 हजार मीट्रिक टन यूरिया सोसायटियों में पहुंच जाने के दावे किए थे. अभी तक यह यूरिया न सोसायटियों में पहुंचा है और न ही किसानों तक पहुंचा है. सरकार का दावा यहां भी झूठा साबित हुआ.

राजधानी में आज

दादाबाड़ी में आज स्वर्गारोहण महोत्सव

रायपुर. सकल जैन श्रीसंघ एवं शांति विजय मंडल के तत्वावधान में शनिवार, 13 सितम्बर को एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में योगीराज विजय शांति सूरीश्वर का 82वां स्वर्गारोहण महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस प्रसंग पर दोपहर 2 बजे सामूहिक पूजा एवं रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय भव्य भक्तिगीत प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रांत की अनेक भजन मंडलियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी. शांति विजय मंडल अध्यक्ष सुरेश पारख, महासचिव देवेंद्र मूथा व कोषाध्यक्ष अनिल बुरड़ ने बताया, मुंबई से गुरुभक्त विनोद राठौर, राजनांदगांव से मनोज बैद, नरेश बैद व भावेश बैद प्रमुख अतिथि रूप में सम्मिलित होंगे.

101 प्रतिभाओं का सम्मान आज

रायपुर. सुहिणी सोच महिला मंडल द्वारा 13 सितंबर को शाम 5 बजे से मैक ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह ‘समाज की शाम हमारा अभिमान’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विगत 3 वर्षों में सीए, डॉक्टर और सरकारी नौकरी में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाली 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल, साई लाल दास, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, छ.ग. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी आदि मौजूद रहेंगे. संस्था की अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत इष्टदेव भगवान झूलेलाल की आरती से की जाएगी. सचिव पूनम बजाज ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.