रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आंवला नवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं त्रिलोकी मां कालीबाड़ी में जगद्धात्री पूजा और अन्य धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया गया है. इसके अलावा, पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान को
लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलचल भी बढ़ गई है. वहीं विभिन्न समाजों और संस्थाओं ने दीपावली और अन्य त्योहारों के अवसर पर मिलन समारोह, सामूहिक विवाह समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. जानिए प्रदेश में कहां क्या हो रहा खास…
CM साय ने आंवला नवमी की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को आज आंवला नवमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म में आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. इस दिन को अक्षय नवमी भी कहा जाता है. मान्यता है अक्षय नवमी के दिन किए जाने वाले पुण्यकार्य का अक्षय फल सभी को प्राप्त होता है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है. मुख्यमंत्री साय ने राज्य के सभी नागरिकों की सुख समृद्धि बढ़े, यह कामना की है.
त्रिलोकी मां कालीबाड़ी में जगद्धात्री पूजा आज
त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति द्वारा 10 नवंबर को सुबह 7 बजे से जगद्धात्री पूजा का आयोजन किया गया. यह पूजा आंवला नवमी के साथ कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है. पूजा के दौरान, पुष्पांजलि, भोग आरती और भोग प्रसाद वितरित किए जाएंगे. पूजा में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे.
पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर बवाल
पूर्व मंत्री कवासी लखमा द्वारा संत राजीव लोचन महाराज के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) आज सुबह 11 बजे सिविल लाइन थाना में ज्ञापन सौंपने जा रही है. VHP ने अपने सदस्यों से डंडा और झंडा लेकर आने की अपील की है, ताकि वे इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कर सकें.
देवांगन समाज का युवकयुवती परिचय सम्मेलन और दीपावली मिलन समारोह
रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज द्वारा 10 नवंबर को मां परमेश्वरी धाम, इंद्रप्रस्थ रायपुरा में प्रदेश स्तरीय युवकयुवती परिचय सम्मेलन और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के लोग शामिल होंगे. सांसद बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि समाज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन में समाज के युवकयुवती अपना परिचय दे सकेंगे.
ब्राम्हण समाज का दिवाली मिलन समारोह
रायपुर: अश्विनी नगर स्थित सोनकर मैरिज पैलेस में 10 नवंबर को शाम 7 बजे से ब्राम्हण समाज का दिवाली मिलन समारोह आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणसिंह देव, और सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह में सुरुचि भोज का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में रायपुर के तीनों विधायकों, बेलतरा के विधायक और निगम के पार्षद भी उपस्थित रहेंगे.
निःशुल्क भोजन वितरण सेवा के दानवीरों का सम्मान समारोह
रायपुर: श्रीविमलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट और श्रीनाकोड़ा भैरव सोसायटी रायपुर द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण सेवा के दानवीरों का सम्मान समारोह 10 नवंबर को श्रीहीरसूरी आराधना भवन, भैरव सोसायटी में आयोजित किया जाएगा. पिछले एक वर्ष से शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा है. इस सेवा में योगदान देने वाले दानवीरों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
दीपोत्सव मिलन समारोह
मां गंगा विप्र कल्याण संघ के तत्वावधान में दीपोत्सव मिलन और पुरोहित सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस समारोह में दीपावली के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
श्रीराम कथा व यज्ञ का आयोजन
बागेश्वर सरकार की कृपापात्र बहन शुभि दासी और महिला भागवत समिति सड्डू द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू के सेक्टर5 स्थित कार्यालय परिसर में 10 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे से यज्ञ और दोपहर 1 बजे से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ और बनारस के प्रसिद्ध गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा.
नगर कीर्तन और गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. यह कीर्तन गुरुद्वारा स्टेशन रोड से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा.
कन्यादान और सामूहिक विवाह समारोह
संस्था ‘सेवा पथ’ द्वारा 9 कन्याओं का कन्यादान और पारंपरिक रीतिरिवाज से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन अग्रसेन धाम, फुडहर रोड में किया जाएगा.
भाई-भाई के रिश्तों पर कार्यशाला
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मुनिसुधाकर और मुनिनरेश कुमार के सानिध्य में भाईभाई के रिश्तों पर कार्यशाला ‘मेरा भाई मेरी भुजा भाई हो तो ऐसा हो’ का आयोजन श्रीलालगंगा पटवा भवन, टैगोरनगर में सुबह 9 बजे से किया जाएगा.
संगीतमय कार्यक्रम ‘मातृपितृ वंदन’
संभवनाथ जैन मंदिर, विवेकानंद नगर में आत्मोल्लास चातुर्मास के अंतर्गत पंचाह्निका महोत्सव मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध गायक कलाकार हर्षित द्वारा संगीत कार्यक्रम ‘मातृपितृ वंदनः भूतल के भगवान’ का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक