CG Morning News: आज छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुबह डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर रायपुर में पदयात्रा किया. छत्तीसगढ़ वन राज्य विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर भी आज रायपुर पहुंचेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 18 अप्रैल को दुर्ग से ‘न्याय यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जो महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ आवाज उठाएगी. राजधानी रायपुर में आज कई और कार्यक्रम भी होंगे, जैसे दिव्यांगों के लिए निशुल्क शिविर, प्रतियोगी छात्रों के लिए मॉडल टेस्ट पेपर, और आर्ट एक्जीबिशन ‘सोहाई’ का आयोजन.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम:

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज सीएम साय रायपुर में पदयात्रा करेंगे. वे सुबह 7 बजे से पदयात्रा के लिए तेलीबांधा तालाब पहुंच चुके हैं. सीएम साय तेलीबांधा से अंबेडकर चौक तक पदयात्रा करेंगे. इस मौके पर उनके साथ खेल मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद हैं. 

सीएम विष्णु देव साय पदयात्रा के बाद आज  स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे 11.20 बजे वन राज्य विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 12.20 बजे वे अपने निवास लौटेंगे.

वन राज्य विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा का पदभार ग्रहण

छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों के अध्यक्षों के पदभार ग्रहण का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज वन राज्य विकास निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष रामसेवक पैकरा पदभार ग्रहण करेंगे. यह कार्यक्रम नया रायपुर स्थित अटल पथ, सेक्टर 24 में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे. पदभार ग्रहण समारोह में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी की संभावना है.

गौतम गंभीर का रायपुर दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे. वे सुबह 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी, अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे स्कूली बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. गंभीर कल CricFest 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर में ख्याति प्राप्त क्रिकेट कोचों के मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही गौतम गंभीर इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का निरीक्षण भी करेंगे.

दुर्ग में मासूम से दरिंदगी के खिलाफ कांग्रेस की न्याय यात्रा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दुर्ग से ‘न्याय यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जो 7 साल की बच्ची के साथ हुए अनाचार मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निकाली जाएगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ शुरू होने वाली यह यात्रा 21 अप्रैल को रायपुर पहुंचेगी और मुख्यमंत्री निवास के घेराव के साथ समाप्त होगी.

कांग्रेस पार्टी ने कमेटियों का किया गठन

कांग्रेस पार्टी ने 8 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक निकलने वाली ‘न्याय यात्रा’ के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे. पूर्व मंत्री शिव डहरिया, सांसद फुलोदेवी नेताम समेत 32 नेताओं को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है, जबकि प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, विधायक देवेंद्र यादव समेत 22 नेता प्लानिंग कमेटी में शामिल किए गए हैं. यात्रा रूट की जिम्मेदारी 10 नेताओं, आवास और टेंट व्यवस्था की जिम्मेदारी 10 कांग्रेस नेताओं, प्रतिदिन ध्वजारोहण, सलामी और प्रार्थना की ज़िम्मेदारी 5 नेताओं, भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी पदम कोठारी, महेंद्र छाबड़ा समेत 8 नेताओं को दी गई है. वहीं प्रमोद दुबे समेत 4 नेता वाहन व्यवस्था संभालेंगे. इसके साथ ही मीडिया, सोशल मीडिया और प्रचार प्रसार के लिए भी अलग कमेटी बनाई गई है.

राजधानी में आज

दिव्यांगों के कल्याणार्थ शिविर

नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण आर्टिफिशियल लिम्ब मेजरमेंट निःशुल्क शिविर, जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक.

निःशुल्क मॉडल टेस्ट पेपर

यूपीएससी/पीएससी/बैंकिंग/एसएससी /व्यापम / रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क मॉडल टेस्ट पेपर का आयोजन, नूतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.

आर्ट एक्जीबिशन

छत्तीसगढ़ प्रोगेसिव आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा विज्युअल आर्ट एक्जीबिशन ‘सोहाई’ का आयोजन, राजभवन के समीप महंत घासीदास स्मारक की आर्ट गैलेरी में सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक. परिचर्चा दोपहर 2 बजे से.

संडे स्पेशल क्लास

संस्था युवा द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए मार्गदर्शन पर निःशुल्क संडे स्पेशल क्लास, सीएम हाउस के पास सिविल लाइन स्थित संस्था युवा के सेमिनार हॉल में सुबह 9 बजे से.