CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे न्यू शांति नगर में ‘मन की बात’ सुनेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे निजी होटल में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल होंगे.

रायपुर में आज से स्वच्छता पखवाड़ा 

रायपुर नगर निगम आज से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन करने जा रहा है. इसके तहत गंदगी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर योजना तैयार की जाएगी. राज्य शहरी विकास प्राधिकरण (सूडा) पखवाड़े की समीक्षा करेगा. यह विशेष स्वच्छता कार्यक्रम 9 नवंबर तक चलेगा.

ई-ऑफिस प्रणाली 27 अक्टूबर तक बंद

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी भारसाधक सचिवों को परिपत्र जारी कर अवगत कराया है कि 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच ई-ऑफिस प्रणाली अस्थायी रूप से बंद रहेगी. इस आशय का परिपत्र जीएडी उपसचिव के हस्ताक्षर से जारी हुआ. जारी परिपत्र के अनुसार एनआईसी ने अवगत कराया है कि ई-ऑफिस छत्तीसगढ़ सचिवालय इंस्टेंस के निर्धारित डाटाबेस का कार्य 24 से 27 अक्टूबर तक किया जाना है, इसलिए ई-ऑफिस प्रणाली अस्थायी रूप से बंद रहेगी.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है. 27 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में वर्षा गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

श्रीअग्रसेन मंगल पाठ

दिवाली मिलन व सम्मान समारोह

संस्था अग्रवाल सभा कचना विधानसभा

मोहल्ला समिति

स्थान- स्वर्णभूमि पश्मीना लॉन

समय शाम 5 बजे से

दीपावली मिलन

संस्था – छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत

स्थान- सिंधु पैलेस देवेंद्रनगर

समय शाम 5 बजे से.

दिवाली मिलन समारोह

संस्था- रायपुर सराफा एसोसिएशन

स्थान- जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन, सदर बाजार

समय- सुबह 11 से 2 बजे तक.

सम्मान समारोह व दिवाली मिलन

संस्था- कृष्ण मित्र फाउंडेशन

स्थान- सरजूबांधा श्मशान घाट परिसर टिकरापारा

समय- शाम 5 बजे से.

निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता

विषय- यातायात जागरूकता अभियान

संस्था- वी फॉर नेशन, महाकोशल कला परिषद

व प्रशासनिक पुलिस

स्थान- महाकोशल कला वीथिका, घड़ी चौक

समय- सुबह 10 बजे से.

परिचय सम्मेलन

संस्थाः हरदिहा साहू समाज

स्थानः महादेव घाट सामाजिक भवन में

समयः दोपहर 12 बजे से

हरदिहा साहू समाज द्वारा रविवार को युवक-युवती परिचय सम्मेलन और दीपावली मिलन कार्यक्रम रखा गया है. महादेव घाट स्थित सामाजिक भवन में दोपहर 12 बजे से होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए लगभग 400 युवक-युवतियों ने पंजीयन करवाया है.

शपथ ग्रहण समारोह आज

आयोजक : मानिकपुरी कनिका समाज.

स्थान : डीडीयू में.

समय: दोपहर 12 बजे से.