रायपुर। प्रदेश में आज राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से भरा दिन रहने वाला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृह जिला जशपुर के दौरे पर रहेंगे, वहीं भारतीय सेना दिवस और वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को लेकर प्रदेशभर में बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे. कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान, आरंग में राजा मोरध्वज महोत्सव का शुभारंभ, खेल और प्रशासन से जुड़ी अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही शहर में धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों की भी धूम रहेगी.

सीएम साय आज गृह जिला जशपुर के दौरे पर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिला जशपुर का दौरा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे ग्राम बगीचा में नगर पंचायत के निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे. 11.30 बजे गौरव पथ का भूमिपूजन, 11.45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा का लोकार्पण और स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करेंगे. 12.15 बजे मंगल भवन निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद उज्ज्वला महोत्सव में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे फरसाबहार में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे और अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे. शाम 5 बजे ग्राम बगिया स्थित निज निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.

भारतीय सेना दिवस पर आज वंदे मातरम् का सामूहिक गान

भारतीय सेना दिवस के अवसर पर वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर प्रदेशभर में भव्य आयोजन होंगे. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 3 हजार स्कूल-कॉलेजों में 5 लाख लोग एक साथ वंदे मातरम् का गान करेंगे. सुभाष स्टेडियम में 20 हजार युवा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गाएंगे. सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजन होगा. इस अवसर पर डाक विभाग पिक्चर पोस्टकार्ड भी जारी करेगा. विधायक, पार्षद, पंच-सरपंच और जनप्रतिनिधि कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान जारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज केशकाल जाएंगे. वे पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर मनरेगा को बचाने का संदेश देंगे और बी.जी.रामजी की विफलताओं को गिनाएंगे. दोपहर 2.30 बजे केशकाल में अभियान में शामिल होंगे और शाम 5.30 बजे राजधानी लौटेंगे.

आज से आरंग में दो दिवसीय ‘राजा मोरध्वज महोत्सव’

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक नगरी आरंग में आज से दो दिवसीय ‘राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव’ का शुभारंभ होगा. उद्घाटन कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा और गुरु खुशवंत साहेब करेंगे. 15 जनवरी को चंडी मंदिर से बाबा बागेश्वरनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी, शाम को इतिहासकारों का व्याख्यान और गायक सुनील सोनी की प्रस्तुति होगी. 16 जनवरी को यज्ञ-हवन, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और समापन समारोह में प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास काव्य पाठ करेंगे. समापन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल शामिल होगा.

खनिज संसाधन विभाग की आज पीसी

खनिज संसाधन विभाग के सचिव पी. दयानंद आज दोपहर 12.30 बजे नया रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वे विभाग की दो साल की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच को लेकर पीसी आज

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन आज दोपहर 1 बजे एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसमें भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

नगर में आज के प्रमुख कार्यक्रम

  • भजन संध्या: संत श्री गजानन महाराज मंदिर समिति, तात्यापारा; शाम 7 बजे आरती, रात 8 बजे भजन.
  • सुरमयी शाम ‘गाता रहे मेरा दिल’: जेसीआई रायपुर वामा केपिटल व फिलहार्मोनिक फैमिली; विमतारा भवन, शांतिनगर; शाम 5 बजे.
  • महाभंडारा: लवकुश परिवार; महादेव घाट मंदिर प्रांगण, रायपुरा; सुबह 11 बजे से.
  • योग कक्षा: सत्यदर्शन योगाश्रम; सिविल लाइन; शाम 5 से 6 बजे.
  • निःशुल्क पीएससी कोचिंग: विकास परिषद; नूतन स्कूल, आरडीए कॉलोनी टिकरापारा; शाम 5 से रात 9 बजे तक.