CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से दो दिवसीय नारायणपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले में 361 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री का फोकस अबूझमाड़ सहित दूरस्थ इलाकों तक विकास पहुंचाने पर रहेगा. दौरे में वे पद्मश्री हेमचंद मांझी और पंडीराम मंडावी से संवाद करेंगे. साथ ही आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देने गढ़बेंगाल घोटूल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री पीडीएस दुकान का निरीक्षण करेंगे, स्कूल में बच्चों से संवाद करेंगे और महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही शांत सरोवर में बोटिंग और कायाकिंग का शुभारंभ भी करेंगे.

महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त होगी जारी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी करेंगे. एक क्लिक में 641 करोड़ रुपये महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे. अब तक इस योजना के तहत 15,595 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. योजना का लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है, जिसमें नक्सल प्रभावित जिलों की 7,763 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं नियद नेल्ला नार योजना से जुड़ी महिलाओं को 77 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी

शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आज सुबह 11 बजे से देशभर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा. इसके तहत सुबह 10.59 से 11.00 बजे तक सायरन बजेगा, मौन के बाद 11.02 से 11.03 बजे तक फिर सायरन बजाया जाएगा. लोगों से अपील की गई है कि सायरन सुनते ही जहां हैं वहीं खड़े होकर मौन धारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करें.

धान खरीदी को लेकर कांग्रेस आज प्रदर्शन

धान खरीदी को लेकर कांग्रेस आज बड़ा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी. प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस राज्य सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मांगों को प्रमुखता से उठाएगी.

आज मांस-मटन नहीं बिकेगा

रायपुर. निगम सीमा क्षेत्र में 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर मांस-मटन की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एव विकास विभाग के आदेश के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशु वधगृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के परिपालन में सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षकों को मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

संस्थान-छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद केन्द्रीय कार्यालय

स्थान- शुक्ल भवन, बूढ़ापारा

समय- सुबह 10.30 बजे से.

कला प्रदर्शनी

संस्थान-महाकोशल कला परिषद

स्थान- महाकोशल आर्ट गैलरी

समय- सुबह 11 बजे से.

श्री अय्यप्पा मंदिर उत्सव

संस्थान-श्री अय्यप्पा सेवा संघम्

स्थान- टाटीबंध

समय-प्रातः 5 बजे से.