CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज ओडिशा और महासमुंद जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले वह रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. सुबह करीब 11 बजे रायपुर के अंबेडकर चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगे. इसके बाद टाउन हॉल में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे ओडिसा के लिए रवाना होंगे. जहां वे बरगढ़ में माँ वैष्णव देवी मंदिर के दर्शन करेंगे. दोपहर लगभग 1:30 बजे से 2 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. इसके बाद सीएम साय बरगढ़ से दोपहर 2.45 बजे महासमुंद आएंगे. महासमुंद के सालखण्ड में मां महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करेंगे. शाम करीब 4 बजे महासमुंद से वापस रायपुर लौटेंगे.

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा आज

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. वह संविधान बचाओ दिवस से जुड़े प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे. लगभग दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचने के बाद वह सीधे धमतरी के लिए रवाना होंगे. यहां संविधान बचाओ दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे. धमतरी से कांकेर रवाना होंगे. कांकेर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. अगले दिन यानी 27 नवंबर को जगदलपुर में प्रदेश में चल रहे एसआईआर अभियना की समीक्षा करेंगे.

प्रदेश में आज से सभी विभागों के प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत होगी. विभागीय सचिव विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. खाद्य एवं राजस्व विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस लेंगी. अब तक की उपलब्धियों के साथ नई योजनाओं की जानकारी देंगे. नवा रायपुर सेक्टर 19 स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय के ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस होगा.

छत्तीसगढ़-उप्र में आज होगा हार-जीत का फैसला

रायपुर. बीसीसीआई द्वारा सहारनपुर में आयोजित कूच बेहार ट्रॉफी अंडर-19 चार दिवसीय क्रिकेट में छत्तीसगढ़ का मुकाबला उत्तरप्रदेश से हो रहा है. पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद छत्तीसगढ़ की टीम ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए खेल के तीसरे दिन 24 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 26 नवंबर को खेल का आखिरी दिन होगा, और छत्तीसगढ़ के 5 विकेट शेष हैं. इसलिए बुधवार को उप्र और छत्तीसगढ़ के बीच हार जीत का फैसला हो जाएगा. उप्र ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली थी. इस मैच में टॉस जीतकर उप्र ने फील्डिंग का निर्णय लिया . बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की पहली पारी 77 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई थी. इसमें वेदांश खेडिया ने सर्वाधिक 80 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में उप्र के अयान अकरम ने 4 और आदित्य कुमार सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये. इसके बाद उप्र ने अपनी पहली पारी में 117.2 ओवर में 370 रन बनाकर छत्तीसगढ़ के खिलाफ 190 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. गेंदबाजी में छत्तीसगढ़ के फैज खान ने 3 और विधान जैन तथा धनंजय नायक ने 2-2 विकेट हासिल किया.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

निश्चेतना सम्मेलन व वर्कशॉप

संस्था- वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट

स्थान- पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, वी.वाई हॉस्पिटल, एनएचएमएमआई, डी.के.एस., नारायणा हॉस्पिटल

समय- सुबह 10 बजे से.

भागवत कथा

कथावाचक संजय कृष्ण उपाध्याय-वृंदावन

संस्था- श्रीराम जानकी दरबार मंदिर

स्थान- वीर सावरकर नगर हीरापुर

समय- अपरान्ह 3 बजे से.

श्रीराम कथा

कथाव्यास- अभिनंदन महाराज वृंदावन

संस्था- न्यू शांति नगर विकास परिषद एवं शिष्य परिवार

स्थान- नेताजी चौक न्यू शांति नगर स्थित श्रीवैष्णो माता मंदिर परिसर

समय – दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक.

श्रीराम लीला महोत्सव

उत्तरप्रदेश, काशी की मंडलियों द्वारा मंचन

संस्था- श्रीराम भक्त परिवार

स्थान- हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर

समय – शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय शाम 5 से 6 बजे तक.