CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को संस्कारधानी यानी राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12 बजे रवाना होंगे. जहां गोड़लवाही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. क्षेत्रवासियों को विकासकार्यों की सौगात देंगे. इस दौरान वे शहीद गैंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शाम 4 बजे तक रायपुर लौटेंगे. इसके बाद राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम हाउस में वीर बाल दिवस कार्यक्रम
मुख्यमंत्री निवास में शुक्रवार को बीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम 7.30 बजे निर्धारित है. इसके अलावा करीब 8.30 बजे मुख्यमंत्री गुरुद्वारा जाएंगे. स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
मनरेगा में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस चलाएगी जागरूकता अभियान
मनरेगा कानून में बदलाव कर जी राम जी कानून को लेकर आयोजित होने वाली ग्राम सभा में कांग्रेस, मोदी सरकार और भाजपा को बेनकाब करेगी. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कानून बदलने को साजिश बताते हुए ग्रामीणों से संवाद करेंगे. पीसीसी ने ग्राम सभाओं में भाजपा को बेनकाब करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कानून संशोधन के कारण मजदूरों, गरीबों को होने वाले नुकसान पर जागरूकता अभियान चलाने का भी ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि मनरेगा में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का जागरूकता अभियान मोदी सरकार द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के विरोध में होगा. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने ग्राम सभाओं में शामिल होकर सच्चाई सामने रखने के लिए निर्देशित किया है. दरअसल, केन्द्र सरकार ने 26 दिसंबर को देश के सभी गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी गांवों में भी विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही है. इसमें सरकार द्वारा जी-राम-जी अधिनियम की जानकारी देने की योजना है. कांग्रेस ने आरोप लगाए कि इन ग्राम सभाओं का उपयोग ग्रामीणों, मजदूरों और लाभार्थियों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है. जिसमें इस कानून को गरीब-हितैषी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. जबकि वास्तविकता में यह पहले के कानूनी ढांचे मनरेगा के तहत ग्रामीण भारत को प्राप्त काम के गारंटीशुदा अधिकार को छीन लेता है. कांग्रेस ने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार ने सुनियोजित तरीके से ग्रामीण रोजगार की मांग-आधारित प्रकृति को कमजोर कर काम की कानूनी गारंटी को खत्म किया है. यह करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की आजीविका पर सीधा हमला है.
जनप्रतिनिधियों, मोर्चा-संगठनों को निर्देश
पीसीसी ने जिला शहर, नगर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों समेत मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों, अग्रिम संगठनों को संगठित कर आगामी ग्राम सभाओं में सक्रियता से शामिल होने प्रेरित करने कहा गया है.
पुलिस जांच के तरीके पर आपत्ति, मुस्लिम समाज का आज धरना
रायपुर. पुलिस ने दो दिन पहले विदेशों में वाट्सएप और अरब देशों में इस्तेमाल होने वाले एमओआई (मोई) एप से हुई कॉल की जांच करते हुए करीब डेढ़ सौ लोगों को पुलिस लाइन में एकत्रित किया और उनसे पूछताछ की. आधार कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेजों की अब भी जांच जारी है. इधर मुस्लिम समाज ने पुलिस के जांच करने के तरीके का विरोध किया है. आरोप लगाया गया है कि शहर के अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों और पुराने कारोबारियों को सोते से उठाकर पुलिस अपने साथ ले गई और पूरे दिन उन्हें पुलिस लाइन में बिठाकर रखा गया. इनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य भी हैं.
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपेंगे राज्यपाल को ज्ञापन
धरना के बाद शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में सभी समाज के लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है.
विकसित भारत जी राम जी’ के लिए आज विशेष ग्रामसभाएं
रायपुर. केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी को सुनिश्चित करने के लिए नवीन एवं उन्नत प्रावधानों के साथ विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण का निर्माण किया गया है. जिसे संक्षेप में ‘विकसित भारत जी राम जी 2025’ भी कहा जा रहा है. इस नए अधिनियम से विकसित भारत की कल्पना साकार होगी और ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगा. इन्हीं बदलावों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी ग्राम एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में 26 दिसंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
रजत ध्वजा सह त्रिहानिका महोत्सव
संस्थान – कुंथुनाथ जिनालय
स्थान- फाफाडीह
समय प्रातः 6.30 बजे से
श्रीमद् भागवत कथा
संस्थान- राठौड़ परिवार
स्थान- मारुति मंगलम भवन
समय- दोपहर 2 बजे से
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


