रायपुर। राजधानी के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में “राइज एंड शाइन विथ जया किशोरी” कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने सीएम साय शाम 7 बजे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुचेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री 8.30 बजे ऑडिटोरियम से सीएम हाउस रवाना होंगे. राइज एंड शाइन विथ जया किशोरी कार्यक्रम पान पराग के सौजन्य और दावरा इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से News 24 MP-CG और lalluram.com की ओर से आयोजित है.
आदिवासी छात्र की हत्या के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
रायपुर में बस्तर के लोहांडीगुड़ा के आदिवासी छात्र की हत्या के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन करने का ऐलान किया गया है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं. सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई द्वारा आयोजित किया जाएगा.
कांग्रेस ने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री की अकर्मण्यता और अनुभवहीन गृहमंत्री के क्रियाकलाप से आए दिन राजधानी समेत.. प्रदेश में अपहरण, हत्या व मॉब लिंचिंग.. जैसी गंभीर घटनाएं घट रही हैं. बस्तर के लोहंडीगुड़ा निवासी 21 वर्षीय छात्र मंगल के मुरिया को रायपुर कुछ आपराधिक तत्व, के लोगों द्वारा सरेआम अपहरण कर पीट- पीट कर मार डाला गया.
सराफा एसो. की विजय रैली और सम्मान समारोह
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के हाल ही में संपन्न चुनाव में विजयी पदाधिकारियों की विजय एवं आभार रैली आज शाम को 5 बजे निकलेगी. रैली के बाद सराफा संगठनों एवं मेढक्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष कमल सोनी, महामंत्री प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन का सम्मान किया जाएगा. महामंत्री प्रकाश गोलछा ने बताया कि रैली कोतवाली चौक से प्रारंभ होकर सत्तीबाजार होते हुए एडवर्ड रोड हलवाई लाइन होते हुए महावीर भवन सदर बाजार में संपन्न होगी.
प्री एमसीए के मॉडल उत्तर जारी, दावा-आपत्ति 8 तक
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने प्री एमसीए के मॉडल उत्तर आज जारी कर दिए. अभ्यर्थी मॉडल उत्तर देखकर 8 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने व्यापमं प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा- आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए गए दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे. पोर्टल पर दावा- आपत्ति करने की स्थिति में आपत्ति के पक्ष में दिए गए दस्तावेजों की सॉफ्टकॉपी अपलोड करनी होगी. बिना प्रमाण दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जाएगा. दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
रायपुर में आज
आर्ट जर्नलिंग वर्कशॉप
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस द्वारा एक्सपर्ट आयुषी राठी के मार्गदर्शन में आर्ट जर्नलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. यह वर्कशॉप मैग्नेटो मॉल के संतोष हॉल में शाम 4 बजे से शुरू होगा.
भागवत कथा
श्रीराम कथा समिति समता कॉलोनी द्वारा महंत चिन्मय दास महाराज की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत गोवर्धन लीला महोत्सव का प्रसंग, खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी में अपरान्ह 3.30 से शाम 7 बजे तक होगा.
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा भवन संजयनगर में आचार्य शिवेंद्रमणि त्रिपाठी महाराज की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा चलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक