रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पड़ोसी राज्य ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय सुबह 10.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट से ओडिशा के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भुवनेश्वर के जनता मैदान में होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मोहन चरण माझी शपथ लेंगे. कार्यकम के बाद सीएम साय रात 8.45 बजे वापस रायपुर लौटेंगे.
रायपुर में राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन
रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय आम महोत्सव का आगाज शाम 4 बजे से होगा. कृषि मंत्री रामविचार नेताम राष्ट्रीय आम महोत्सव का करेंगे शुभारंभ. इस दौरान कई मंत्री और विधायक भी शामिल होगें. इस महोत्सव में आम की 150 से अधिक किस्मों और आम से निर्मित ‘छप्पन भोग’ का प्रदर्शन किया जाएगा. आपको बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा आम महोत्सव 12 से 14 जून तक चलेगा. आम महोत्सव का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी संचालनालय तथा सोसायटी टूवर्ड्स नेचर द्वारा किया जा रहा है.
आज टाटा इतवारी और साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द
रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के समीप कार्य कराये जाने को लेकर ब्लाक लिया गया है. जिसके चलते 12 जून दिन बुधवार को टाटा नगर इतवारी के बीच चलने वाली नेताजी सुभाष चंन्द्रबोस टाटा नगर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा. इसी प्रकार आरा दुर्ग के बीच चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को दुर्ग रेलवे से लेकर राउरकेला रेल्वे स्टेशन तक 12 जून दिन बुधवार के लिये निरस्त किया गया है.
केंद्र ने छत्तीसगढ़ को भेजी 4,761 करोड़ की राशि
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को वर्ष 2024-2025 से संबधित 4761.30 करोड़ रुपए की राशि दी है. जिसका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश भाजपा ने स्वागत किया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है. मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि केंद्र से मिली इन राशियों का उपयोग प्रदेशवासियों के हित और यहां के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री का सदैव छत्तीसगढ़ के प्रति आत्मीय जुड़ाव है. इसके पहले भी पिछले 10 सालों में लगभग 4 लाख करोड़ रुपए की राशि छत्तीसगढ़ को दी गई.
पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन 25 अगस्त तक
साहित्य, संस्कृति एवं कला आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं योगदान के लिए दिए जाने वाले ‘पद्म विभूषण’, ‘पद्म भूषण’ तथा ‘पद्मश्री’ पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं. पद्म पुरस्कार श्रृंखला के अंतर्गत उक्त क्षेत्रों में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए योग्य एवं पात्र व्यक्तियों के नामांकन की जानकारी आनलाइन 15 सितंबर तक एवं निर्धारित प्रपत्र में स्पष्ट पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र 25 अगस्त 2024 तक जमा किए जा सकते हैं. आवेदन पत्र संचालक, संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा, सेक्टर-27, नवा रायपुर अटल नगर, छतीसगढ़ को प्रेषित किया जा सकता है.
प्रयास विद्यालयों की समीक्षा आज
आदिमजाति विकास मंत्री राम विचार नेताम आज प्रयास विद्यालयों की समीक्षा करेंगे. यह बैठक दोपहर 1 बजे मंत्रालय महानदी भवन में होगी. जिसमें मंत्री नेताम संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्रयास आवासीय विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक