CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे. सुबह 10:15 बजे वह निवास से नए विधानसभा भवन के लिए रवाना होंगे. जहां वह सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक विधानसभा सत्र में शामिल होंगे.


विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है. सरकार अलग-अलग आयोगों और विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट सदन पटल पर रख सकती है. वित्त वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट भी आज पेश किया जा सकता है. सदन में नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. विधायक विक्रम मंडावी जमीन खरीदी बिक्री का राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षण कर सकते हैं. विधायक शकुंतला हेल्थ इंश्योरेंस एवं निजी अस्पतालो द्वारा क्लेम, सेटलमेंट तथा कैशलेश सुविधा में अनियमित्ता किए जाने का स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कर सकते हैं. सड़क, पुल, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी याचिकाएं रखी जाने की संभावना है. अन्य संसदीय कार्य भी होंगे.
मंत्री ओपी चौधरी गिनाएंगे अपने विभागों की उपलब्धियां
मंत्री ओपी चौधरी सोमवार को बीजेपी सरकार के 2 साल में अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस का फोकस आवास एवं पर्यावरण विभाग की उपलब्धियों पर रहेगा. यह प्रेसवार्ता नया रायपुर स्थिति संवाद कार्यालय में आयोजित होगी.
कांग्रेस का आरोप- बुजुर्गों का हक मारकर भाजपा कार्यकर्ताओं को तीर्थयात्रा का लाभ
रायपुर. जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आम बुजुर्गों के लिए नहीं है, बल्कि भाजपा के चहेते कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की निजी पिकनिक योजना बन चुकी है. योजना का मूल उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ दर्शन कराना था, लेकिन भाजपा राज में नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री एवं रायपुर जिला पंचायत सदस्य सविता चंद्राकर सहित कई भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी इस योजना के तहत बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर गए हैं. क्या ये सभी पदाधिकारी 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग हैं? यह योजना की पात्रता का खुला उल्लंघन है और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है. उन्होंने बताया कि हजारों पात्र बुजुर्ग वर्षों से प्रतीक्षा सूची में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के नेता और उनके करीबी बिना किसी योग्यता के तीर्थस्थलों का मुफ्त आनंद ले रहे हैं. यह भाजपा का दोहरा चरित्र है, एक तरफ बुजुर्गों की आस्था का दिखावा, दूसरी तरफ भाजपा द्वारा अपनी पार्टी के लोगों को सरकारी खजाने से मनोरंजन कराना.
अतिथि व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के पदों के लिए आवेदन का सोमवार को अंतिम दिन है. आवेदकों को अपने समस्त दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम पर पोस्ट करना होगा. विश्वविद्यालय में रसायन, भौतिकी एवं खगोल भौतिकी, जैविकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फोटोनिक्स, भू विज्ञान एवं जल प्रबंधन, फार्मेसी, पर्यावरण विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, कॉमर्स, फॉरेंसिक साइंस, अक्षय ऊर्जा प्रोद्योगिकी एवं प्रबंधन, साहित्य एवं भाषा जैसे अध्ययनशालाओं में अतिथि व्याख्याता-अतिथि शिक्षण सहायक के 28 पदों में भर्ती की जानी है. इसमें छत्तीसगढ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदनों और प्राप्तांकों की सूची और साक्षात्कार की तिथि विश्वविद्यालय की सूचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन का आज अंतिम दिन
रायपुर. प्रदेश के एग्रीस्टैक पोर्टल में रकबे, फसल आदि के पंजीयन का सोमवार को अंतिम दिन है. कृषि विकास व जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से समिति लागिन की सुविधा के लिए सभी कलेक्टरों और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए थे. साथ ही कैरीफारवर्ड, डूबान-वन पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई थी. एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर थी. कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन को लेकर आ रही विभिन्न दिक्कतों के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने आदेश दिए थे. कुछ जिलों में पंजीयन विवरण में कुछ किसानों के खसरों में एकीकृत किसान पोर्टल में फसल प्रविष्टि प्रदर्शिहीं होने की जानकारी के साथ ही यह भी बताया गया था कि इसे सुधारने का विकल्प एकीकृत किसान पोर्टल के आइडी में उपलब्ध नहीं है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
कृत्रिम पैर दान शिविर
संस्था- इंटरैक्ट क्लब ऑफ रायपुर पिनेकल
स्थान- मारुति मंगलम भवन, गुढ़ियारी
समय- सुबह 9 बजे से.
भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ
कथाव्यास- गोपाल शरण देवाचार्य महाराज
स्थान- खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी
समय अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक.
कबीर सत्संग
संस्था- सद्गुरु कबीर सत्संग समिति एवं आमीन माता महिला मंडली
स्थान- शिव मंदिर चौक, महात्मा गांधी नगर, गली नं. 6, अमलीडीह
समय- सुबह 10.30 बजे से.
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



