CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार सुबह कुनकुरी घाट पहुंचकर छठ महापर्व में पूजा-अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. कार्यक्रमों के सिलसिले में वे 7:40 बजे ग्राम बेमलाटोली पहुंचे और 8:10 बजे वापस अपने गृहग्राम बगिया लौट आए. अब मुख्यमंत्री दोपहर में जशपुर से फरसाबहार के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर 2:00 बजे वे विधानसभा सम्मेलन – आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 3:55 बजे मुख्यमंत्री अपने गृहग्राम बगिया लौटेंगे. यहीं वे रात्रि विश्राम करेंगे.


छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम राजधानी में आज यानी 28 अक्टूबर को ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025 : कल, आज और कल’ का भव्य आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम होटल बेबीलोन कैपिटल में सुबह 10 बजे से होने जा रहा है. जहां कई प्रबुद्धजनों के साथ दिनभर छत्तीसगढ़ के नए सवेरे की सार्थक परिचर्चा होगी.
छत्तीसगढ़ में आज से SIR
छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में आज से SIR की शुरुआत होने जा रही है. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. बता दें कि 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। नए नामों को जोड़ने के प्रकिया पर रोक रहेगी.
उपमुख्यमंत्री साव का कांकेर दौरा
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज कांकेर प्रवास पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक कांकेर जिले के गोविंदपुर में बस्तर ओलंपिक – 2025 विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद रायपुर लौट आएंगे.
राजधानी में सोना 2100 और चांदी 6500 रुपए टूटी
रायपुर. सप्ताह के पहले दिन सोने में 2100 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 6500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई. सोमवार को सोना 125000 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 150000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोना पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 127100 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 156500 प्रति किलोग्राम थी. सोमवार को घटकर सोना 1,25,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,50,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई.
आज निगम में पार्षद दल की बैठक लेंगे सभापति
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इसमें शहर विकास से जुड़े एजेंडों पर भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद चर्चा करेंगे. इस सभा से पूर्व निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने मंगलवार को अपने कक्ष में दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्षद दल, 12.30 बजे निर्दलीय और शाम को 4 बजे भाजपा पार्षद दल की बैठक बुलाई है.
नीट पीजीः NRI-OCI अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा करने की आज अंतिम तारीख
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग से जुड़ा नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए जरूरी है जो एनआरआई या ओसीआई कोटा के तहत एडमिशन लेना चाहते हैं. शिक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा 30 जुलाई को जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर NRI कोटा के लिए पात्रता साबित करने वाले दस्तावेज मांगे गए हैं. जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक ईमेल (admissionre [email protected]) पर भेजने होंगे.
जरूरी दस्तावेज
जरूरी दस्तावेजों में नीट पीजी एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड, अभिभावक /रिश्तेदार की NRI स्थिति का प्रमाण, उम्मीदवार और NRI रिश्तेदार के बीच संबंध का प्रमाण और 10वीं-12वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र शामिल हैं. जो समय पर दस्तावेज जमा नहीं करेंगे, उन्हें काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. अधिक जानकारी mcc. nic.in पर है.
रणजी ट्रॉफी : मुंबई से 241 रन पीछे छत्तीसगढ़
रायपुर. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी मुकाबले में मुंबई के बीकेसी क्रिकेट ग्राउंड पर छत्तीसगढ़ और मुंबई के बीच मैच तीसरे दिन रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे (159), सिद्धेश लाड (80) और आकाश आनंद (61) की बदौलत 416 रन बनाए. छत्तीसगढ़ की ओर से आदित्य सरवटे ने पांच, रवि किरण ने तीन और अजय मंडल ने दो विकेट लिए. जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम तीसरे दिन के अंत तक 60.3 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. आयुष पांडेय ने 50, शशांक चंद्राकर ने 43 और आशुतोष सिंह ने 34 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक शशांक सिंह 20 और आदित्य सरवटे तीन रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. टीम अभी भी मुंबई से 241 रन पीछे है और फॉलोऑन से बचने के लिए चौथे दिन कड़ी मेहनत करनी होगी.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
सदाचरण कथा
संत जलाराम जयंती के उपलक्ष्य में
संस्था- श्रीजलाराम सेवा समिति
स्थान- श्रीगंगाराम शर्मा सामुदायिक भवन इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा
समय अपरान्ह 3 से शाम 7 बजे तक.
क्रीड़ा उत्सव
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में
संस्था- रायपुर कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
स्थान- विद्यालय की जनता कॉलोनी गुढ़ियारी समेत न्यू राजेंद्रनगर, शिवानंद नगर शाखाओं में
समय- सुबह 10 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
