CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 और 11 नवंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे. आज सुबह 8.30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से उनकी मुलाकात निर्धारित है. गांधीनगर स्थित सीएम हाउस में वे इन्वेस्ट गुजरात कार्यक्रम में शामिल होंगे और सीएम डैशबोर्ड एवं सीएम जनशिकायत सिस्टम का प्रेजेंटेशन देखेंगे. इसके अलावा सीएम साय NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का दौरा करेंगे और साबरमती रिवरफ्रंट पर दोपहर का भोजन  करेंगे. गुजरात प्रवास के दौरान वे केवड़िया भी जाएंगे, जहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित भारत पर्व 2025 में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद वे एकता प्रकाश पर्व में भाग लेंगे और केवड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 11 नवंबर को सीएम साय छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह मंगलवार रात को रायपुर लौट आएंगे.

जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यशाला आज

रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कार्यशाला रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा संभाग के सभी सहायक आयुक्तों, उनके नोडल अधिकारियों और सहयोगियों की उपस्थिति में होगी. आदिम जाति विकास विभाग ने मंत्रालय महानदी भवन से सभी जिलों के सहायक आयुक्तों को इस संबंध में पत्र जारी किया है. यह कार्यशाला आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरटीआई), नवा रायपुर अटल नगर के ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

SIR को लेकर कांग्रेस करेगी पीसी

कांग्रेस की एसआईआर संबंधी महत्वपूर्ण कमेटी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आज आयोजित की जाएगी. कमेटी के संयोजक मोहन मरकाम और सदस्य सुबह 11.30 बजे राजीव भवन में मीडिया को संबोधित करेंगे. 

छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर अपडेट

छत्तीसगढ़ में एसआईआर की प्रकिया जारी है. बीते 6 दिनों में राज्यभर में 43 लाख मतदाताओं तक BLO पहुंचे हैं. घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटे गए हैं, जिससे अब तक कुल मतदाताओं का 21 प्रतिशत कवरेज हो चुका है. प्रदेश में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता पंजीकृत हैं.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

हॉर्स राइडिंग

संस्था- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस

स्थान- एनर्जी पार्क के पास ब्रेगो एंड हेक्टर इक्वेस्ट्रियन फॉर्म में

समय- शाम 4 से 5.30 बजे तक.

निःशुल्क मॉक इंटरव्यू

पीएससी की मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए

संस्था- विकास परिषद रायपुर

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा

समय- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय शाम 5 से 6 बजे तक.

आज विराजेंगे अलौकिक पार्श्वनाथ भगवान

रायपुर. टैगोरनगर स्थित श्रीअलौकिक पार्श्व-पद्मावती जिनालय में श्रीअलौकिक पार्श्वनाथ जिन प्रासादे भव्य पंचान्हिका महामहोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत 10 नवंबर को जिनालय में श्रीअलौकिक पार्श्वनाथ की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. 11 नवंबर तक चलने वाले महोत्सव में रविवार को विवेकानंदनगर जैन मंदिर से भव्य बरघोड़ा निकाला गया. रतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणिप्रभ सूरीश्वर महाराज की आज्ञा में यह महोत्सव उपाध्याय भगवंत महेंद्र सागर व उपाध्याय भगवंत मनीष सागर की पावन निश्रा में आयोजित है. छह दिवसीय इस आध्यात्मिक महोत्सव में नंद्यावर्त पूजन, कल्याणक विधान, वरघोड़ा, दीक्षा कल्याणक और भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव जैसे कई दिव्य कार्यक्रम जारी हैं.

दत्तोपंत ठेंगड़ी जयंती पर परिचर्चा आज

रायपुर. चिंतक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती के अवसर पर राजधानी के नवीन विश्राम गृह स्थित कन्वेंशन हॉल में सोमवार को सुबह 11 बजे परिचर्चा का आयोजन किया गया है. परिचर्चा का विषय स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता है. परिचर्चा के मुख्य वक्ता प्रफुल्ल केलकर, भास्कर राव किन्हेंकर व डॉ. रविन्द्र ब्रम्हे हैं और अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र दुबे करेंगे. उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने दी.

छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का फाइनल 

रायपुर. स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा के फुटबॉल ग्राउंड में वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 9 ए साइड छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसके फाइनल में 10 नवंबर की शाम ब्रह्मविद फुटबॉल एकेडमी और मैट्स पैंथर्स के बीच मुकाबला होगा. आयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि क्वालिफायर और एलिमिनेटर राउंड में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए.