रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर दौरे पर रहेंगे. जहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा में शामिल होंगे. वे दोपहर 11:55 को जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. जगदलपुर के बकावंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दोपहर 1 बजे शामिल होंगे. इसके बाद सीएम 3:20 बजे कांकेर के दुर्गकोंदल पहुंचेंगे. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5:15 बजे सीएम साय रायपुर वापस पहुंचेगे. जहां वे रायपुर प्रेस क्लब के “होली मिलन समारोह” में शाम 6.05 शिरकत करेंगे. इसके बाद वे शाम 7 मुख्यमंत्री निवास लौट जाएंगे.
पूर्व सीएम का दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. वे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज वे कबीरधाम जिले के ग्राम कुशुमघटा और वीरेंद्र नगर में “ब्लॉक कांग्रेस कमेटी” की बैठक लेंगे. राजनांदगांव में “राज्य स्तरीय फाग प्रतियोगिता” में भी सम्मिलित होंगे. ग्राम लाखौली में “दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता” में भी शामिल होंगे.
तेज रफ्तार ने ली जान
राजधानी में तेज रफ्तार ने युवक-युवती की जान ले ली. डिवाइडर से टकराकर युवक-युवती की मौत हो गई है. रफ्तार इतनी तेज थी के टकराने के बाद बाइक 40 मीटर दूर फेका गई. घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 से 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है. PTS माना चौक में ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक युवक डीडी नगर स्थित किसी हॉस्टल में रहता था. जानकारी मिलते ही 112 मौके पर पहुंची. युवक-युवती के पतासाजी में जुटी है पुलिस. पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक