रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज कई महत्वपूर्ण गतिविधियां होने वाली हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिनमें विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है. इसी बीच, शराब घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे से पूछताछ की जाएगी. राज्य में ठंड का प्रभाव बढ़ रहा है, और मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर में आज कई धार्मिक आयोजनों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें वर्सी महोत्सव और भागवत कथा प्रमुख हैं. आइए, जानते हैं आज के प्रमुख समाचारों की पूरी जानकारी.

सीएम विष्णुदेव साय का जगदलपुर दौरा: 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें वेद माता गायत्री महाविद्यालय में भूमिपूजन का कार्यक्रम, पीजी कॉलेज हॉस्टल मैदान में जनसभा को संबोधित करना और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री साय आज शाम को प्रेस क्लब के शपथ समारोह में भी हिस्सा लेंगे और इसके बाद देर शाम रायपुर लौटेंगे.

पूर्व मंत्री लखमा से पूछताछ:

 शराब घोटाले के मामले में आज पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश से पूछताछ की जाएगी. इस मामले में सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू, सुशील ओझा और ठेकेदार राजभुवन से भी पूछताछ होने की संभावना है. कुछ दिन पहले ही ED ने पूर्व मंत्री लखमा के निवास पर छापा मारा था.

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर:

 छत्तीसगढ़ में नए साल के पहले दिन से ही सर्दी का असर बढ़ गया है. राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. बीती रात जगदलपुर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण हिमालय से आ रही शुष्क हवाएं राज्य में शीतलहर ला रही हैं. मौसम विभाग ने 2 और 3 जनवरी के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

राजधानी में आज:

  • वर्सी महोत्सव: भोईपारा स्थित गुरु नवनाथ मढ़ी-भवानी मंदिर में गुरुदेव के वर्सी महोत्सव के तहत सत्संग प्रवचन, भजन-कीर्तन और आम भंडारा आयोजित किया जाएगा.
  • भागवत कथा: प्रख्यात भागवताचार्य रमेश भाई ओझा (भाई श्री) की वाणी से श्रीमद्भागवत कथा विमानतल रोड स्थित जैनम मानस भवन में शाम 4 बजे से होगी. वहीं, वृंदावनवासी श्रीहित ललित और पं. अखिलेश शास्त्री भी विभिन्न स्थानों पर भागवत कथा का आयोजन करेंगे.