रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर, रायपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे और कई कार्यक्रमाें में शामिल होंगे. सीएम साय दोपहर 12 भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शिरकत करेंगे. इसके बाद बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
बलरामपुर से रायपुर लौटने के बाद सीएम साय दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे, जहां भिलाई रिसाली में आयोजित कार्यक्रम में रात 8.30 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद रात्रि 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
भाजपा आज जारी करेगी घोषणा पत्र
नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा आज दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र जारी करेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है. जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए उम्मीदवार आज सुबह साढ़े 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म भर सकेंगे. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश में 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच का चुनाव बैलट पेपर से होगा.
तखतपुर और अकलतरा में प्रचार करेंगे कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी
तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ के दौरे का अंतिम दिन है. जांगिड़ आज सुबह 9 बजे रायपुर से बिलासपुर के तखतपुर के लिए रवाना होंगे, जहां नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे तखतपुर से अकलतरा पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें