रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 61वां जन्मदिवस आज है. सीएम साय निज निवास बगिया में परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ जन्मदिन मनाएंगे. वे राजधानी रायपुर से 9 बजे जशपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 5.30 बजे रायपुर लौटेंगे.

आज रिहा होंगे विधायक देवेंद्र यादव

रायपुर. बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद करीब 6 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद देवेंद्र को शुक्रवार शाम तक रिहा कर दिया जाएगा. बता दें कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया था. इस मामले में भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.

जिला पंचायत के 127 में से 97 सीटों पर भाजपा ने किया जीत का दावा

रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने जिला पंचायत के 127 सीटों में से 97 सीटों पर जीत का दावा किया है. भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा, पंच, सरपंच, जनपद पंचायत में 80% भाजपा कार्यकर्ता जीत कर आए हैं. भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. तीसरे चरण में भी भाजपा समर्थितों की जीत होगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें