CG Morning News : छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी है. इस विशेष अभियान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों में औचक निरीक्षण पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. सीएम साय शुक्रवार सुबह 10 बजे वे औचक निरीक्षण के लिए रवाना होंगे. “सुशासन तिहार” के तहत चौपाल लगाकर वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके त्वरित निराकरण के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है. इस अभियान में लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे.

आज जारी होंगे परीक्षा के परिणाम

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम् बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज होगा जारी. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा परिणाम शुक्रवार, 16 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. परीक्षा मंडल के सचिव रिजल्ट जारी करेंगे. इस वर्ष परीक्षा 36 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 3058 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

दीपक बैज का जांजगीर-चांपा जिले का दौरा

पीसीसी चीफ दीपक बैज आज जांजगीर-चांपा दौरे पर जाएंगे. वे 19 मई को होने वाली “संविधान बचाओ रैली” की तैयारियों का जायजा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा करेंगे. यह रैली कांग्रेस के प्रदेश स्तर के बड़े आयोजन का हिस्सा है, जिसमें प्रभारी सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बता दें कि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जिसमें कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर BJP का विशेष अभियान

लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भाजपा 16 से 31 मई तक विशेष पखवाड़ा अभियान चलाएगी. इस दौरान कार्यशालाएं, प्रदर्शनी, मंदिरों की सफाई, महाविद्यालयों में परिचर्चाएं, गोष्ठियाँ और महिला सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को जिला स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है और वक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 16 मई को बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे 16 मई को सवेरे नौ बजे रायपुर से सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. वे सवेरे 11 बजे बिलासपुर के अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री साव दोपहर 12 बजे बिलासपुर में व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में शामिल होंगे. वे दोपहर एक बजे बेलतरा के गोंदईया में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

उप मुख्यमंत्री साव शाम पांच बजे बिलासपुर के उद्योग भवन में ‘छत्तीसगढ़ वॉच’ समाचार पत्र के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शाम छह बजे होटल कोटयॉर्ड मैरियट में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे.

रायपुर में आज का कार्यक्रम

उर्स पाक

हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार नलघर चौक छोटापारा वाले बाबा का सालाना उर्स पाक. बाद नमाज जोहर शाही संदल चादर जुलूस. असर की नमाज के बाद चादर पोशी की रस्म . रात को ईशा की नमाज के बाद उलमाओं की तकरीर.

रंग संस्कार महोत्सव

संस्कृति विभाग के सहयोग से संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा रंग साधक स्व. अशोक चंद्राकर की स्मृति में रंगमंदिर गांधी मैदान में रंग संस्कार महोत्सव. उद्घाटन समारोह शाम 6:30 बजे से. संत फरिकार के निर्देशन में छत्तीसगढ़ी लोकनाट्य ‘शहीद वीर नारायण सिंह लोकगाथा’ का मंचन.

आयुष स्वास्थ्य मेला

जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला, पटेल विद्या मंदिर परिसर महामाईपारा पुरानी बस्ती में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक.

वेदी प्रतिष्ठा समारोह

श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अशोका रत्न-शंकरनगर समिति के भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव अशोका रत्न में. प्रातः 6:30 बजे से घाट यात्रा, पैगाम शुद्धि, इंद्र प्रतिष्ठा, ध्वजारोहण, चौसठ ऋद्धि विधान, आर्यिका मां के प्रवचन एवं आहार चर्या.